सूरजपुर

50 लाख की लागत के रिटर्निंग वॉल का भूमिपूजन
03-Nov-2022 9:22 PM
50 लाख की लागत के रिटर्निंग वॉल का भूमिपूजन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
प्रतापपुर, 3 नवंबर।
लोक निर्माण विभाग सूरजपुर द्वारा अंबिकापुर बनारस मार्ग स्थित घाट पेंडारी जो दुर्घटना जन क्षेत्र में आता है, जिस पर विभाग द्वारा 50 लाख से बन रहे रिटर्निंग वाल का भूमिपूजन मंत्री प्रतिनिधि व ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कुमार सिंहदेव ने  सरपंच व ग्रामीणों की उपस्थिति में भूमिपूजन किया किया।

अपने उद्बोधन में मंत्री प्रतिनिधि ने कहा कि घाट पेंडारी में बन रहे रिटर्निंग वाल से  सडक़ में दुर्घटना की शिकायतों में कमी आएगी साथ ही हमारी सरकार जर्जर सडक़ों के सुधार हेतु लगातार पहल कर रही है। जो भी सडक़े खराब है उन्हें मुख्यमंत्री के निर्देश पर मरम्मत कराया जा रहा है।चंदौरा से प्रतापपुर मार्ग व अन्य खराब सडक़ों का भी कार्य जल्द से जल्द कार्य प्रारंभ हो रहा है। ग्रामीण क्षेत्रों में राजीव युवा  मितान क्लबों का गठन कर खेल को बढ़ावा दिया जा रहा है राजीव युवा मितान क्लब और छत्तीसगढिय़ा ओलंपिक खेल से ग्रामीण स्तर पर एक बार फिर से युवाओं का रुझान खेल के प्रति दिख रहा है। अधिकारियों को निर्देश है कि गुणवत्ता पूर्वक कार्य करें और शीघ्र ही कार्य को पूर्ण करें।

इस दौरान ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष व एल्डरमैन बनवारी लाल गुप्ता,सरपंच दलसाय मंगल सिंह, ठेकेदार आशिष जायसवाल, मुंशी अशोक जायसवाल, लोक  निर्माण विभाग के इंजीनियर सुधिर बड़ा  आदि उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news