राजनांदगांव

मोहारा कार्तिक पूर्णिमा मेला 7 से, अफसरों को मिला दायित्व
04-Nov-2022 3:16 PM
मोहारा कार्तिक पूर्णिमा मेला 7 से, अफसरों को मिला दायित्व

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 4 नवंबर।
कलेक्टर  डोमन सिंह ने 7, 8 एवं 9 नवंबर को आयोजित तीन दिवसीय मोहारा कार्तिक पूर्णिमा मेला की व्यवस्था के लिए अधिकारियों को आवश्यक दायित्व सौंपा है। पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव को सुरक्षा एवं यातायात व्यवस्था, वनमंडलाधिकारी राजनांदगांव को बेरिकेटिंग हेतु बांस-बल्ली उपलब्ध कराना, आयुक्त नगर पालिक निगम राजनांदगांव को मेला स्थल पर पर्याप्त पेयजल एवं समुचित प्रकाश की व्यवस्था, आवश्यकतानुसार बेरिकेटिंग, मेले में दुकानों की व्यवस्था तथा मेला स्थल की सम्पूर्ण व्यस्था की जिम्मेदारी सौंपी गयी है।

कार्यपालन अभियंता छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत वितरण कंपनी मर्यादित राजनांदगांव मेला स्थल पर निरंतर विद्युत प्रवाह जारी रखने कर्मचारियों की तैनाती, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी राजनांदगांव को मेला स्थल पर एम्बुलेंस मय चिकित्सा दल उपलब्ध कराना, जिला सेनानी नगर सेना राजनांदगांव को मेला स्थल पर फायर ब्रिगेड तथा शिवनाथ नदी के किनारे स्नान घाटों पर तैराक एवं नगर सेना के जवानों को तैनात कराने का दायित्व सौंपा गया है।

आयुक्त ने किया मेला स्थल का निरीक्षण
कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर मोहारा स्थित शिवनाथ नदी के किनारे मोहारा मेला का आयोजन 7, 8 व 9 नवंबर को किया जा रहा है। जिसमें सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे। मोहारा मेला स्थल का गुरुवार सुबह निगम आयुक्त डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी ने निरीक्षण किया और व्यवस्था के संबंध में जानकारी ली। साथ ही मोहारा मेला स्थल में नगर निगम द्वारा आवश्यक सुविधाए व अन्य कार्यो के निष्पादन हेतु अधिकारियों व कर्मचारियों की शिप्ट में ड्यूटी भी लगायी गयी हैै।

व्यवस्था के संबंध में कार्यपालन अभियंता यूके  रामटेके ने आयुक्त को बताया कि मेला स्थल में साफ-सफाई कर विद्युत व्यवस्था की गयी है। साथ ही नदी की ओर बेरिकेटिंग भी की गयी है। आयुक्त ने कहा कि बिजली, पानी व सफाई व्यवस्था तीनों दिन सुचारू रूप से सम्पादित हो इसका विशेष ध्यान रखा जाए। इसके लिए उन्होंने अधिकारियों व कर्मचारियों की शिप्ट में ड्यूटी भी लगायी हैै। जिसमें मोहारा मेला के नोडल अधिकारी कार्यपालन अभियंता रामटेक  को बनाया गया है और मेला के सम्पूर्ण व्यवस्था प्रभारी प्र. सहायक अभियंता संदीप तिवारी एवं सहायक प्रभारी व विद्युत व्यवस्था प्रभरी उप अभियंता हरिशंकर वर्मा व सहायक प्रभारी उप अभियंता दीपक माहला को दायित्व सौंपा गया है। साथ ही उप अभियंता डागेश्वर कर्ष,  किशन गावरे लाईन मेन व राजस्व निरीक्षक हितेष ठाकुर  को सहयोगी बनाया गया है।

आयुक्त डॉ. चतुर्वेदी ने बताया कि मोहारा मेला स्थल पर सम्पर्ण सफाई व्यवस्था का प्रभारी प्र. स्वास्थ्य अधिकारी राजेश मिश्रा को, सहायक प्रभारी स्वच्छता निरीक्षक दीपक श्रीवास्तव को एवं प्र. स्वच्छता निरीक्षक भूषण मेश्राम को सहायक का दायित्व सौंपा गया है। साथ ही पेयजल व्यवस्था का प्रभारी प्र.सहायक अभियंता प्रणय मेश्राम एवं उप अभियंता अनिमेष चंद्राकर को सहायक का दायित्व संौपा गया है। इसके अलावा 7, 8 व 9 नवम्बर तीनों दिन दो शिप्ट में व्यवस्था में सहयोगी का दायित्व उप अभियंतागण, सहायक ग्रेड-2 व सहायक राजस्व निरीक्षकों को सौंपा गया है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news