राजनांदगांव

उत्पादन कार्य बंद नहीं तो होगा आंदोलन
04-Nov-2022 3:20 PM
उत्पादन कार्य बंद नहीं तो होगा आंदोलन

किसानों ने जिला प्रशासन को सौंपा ज्ञापन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 4 नवंबर।
सोमनी क्षेत्र के ग्राम फरहद, बैगाटोला, ककरेल के किसानों ने गत् दिनों जिला कार्यालय पहुंचकर पत्र सौंपते बताया कि खेतान केमिकल्स एंड फर्टिलाईजर्स लिमिटेड कंपनी प्रबंधन एवं ग्राम पंचायत फरहद के साथ हुए अनुबंध के आधार पर माह जून से नवंबर तक बंद रखा जाना है, ताकि किसानों की फसल को किसी प्रकार की क्षति न हो। उक्त कंपनी के साथ ही ग्राम पंचायत बैगाटोला का कृषि क्षेत्र भी लगा हुआ है। ग्राम पंचायत अनुबंध का उल्लंधन करते कंपनी का उत्पादन कार्य पुन: प्रारंभ किया गया है।

किसानों ने जिला प्रशासन से मांग करते कहा कि खेतान केमिकल्स एंड फर्टिलाईजर्स लिमिटेड में उत्पादन कार्यों को शीघ्र बंद कराया जाए अन्यथा कंपनी प्रबंधन के विरूद्ध मार्ग अवरूद्ध कर उग्र आंदोलन किया जाएगा। इस दौरान योगेश्वर निर्मलकर, मनोज, संतोष, गंगदेव दिनेश बांधे, चंदन कश्यप, धनुषराम, ललित साहू, फूलन, रमन बंजारे, कमलेश मंडावी, नीरज, सुनील कुमार, राजेंद्र कुमार, कैलाश कुमार, टिकेश्वरी, वंदना, पूजा, डमरूलाल, शिवरतन श्याम बंजारे, राजकुमार, धनाराम चंद्रवंशी, लखनलाल बांधे, चंद्रिका उदेराम बंजारे, समय दास, प्रेम सिंह, भैय्यालाल, कृष्णा, बिसाहू, लेखराम, जोहरीत, नील कमल, किशोर बांधे, पूर्णिमा, त्रिवेणी, भगवती, खुशबू, पूजा, रेखा यादव, किसुन भारती, पुनाराम, रोमनाथ, चंद्रभान सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन मौजूद रहे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news