राजनांदगांव

मोहारा नदी में जरूरी व्यवस्था करने महापौर ने दिए निर्देश
05-Nov-2022 3:36 PM
मोहारा नदी में जरूरी व्यवस्था करने महापौर ने दिए निर्देश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 5 नवंबर।
महापौर हेमा सुदेश देशमुख ने कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर मोहारा स्थित शिवनाथ नदी मेें प्रात: स्नान के लिए आवश्यक व्यवस्था करने निगम के अधिकारियों को निर्देशित किया।  उन्होंने नागरिकों से अपील करते कहा कि धार्मिक भावना व शुद्धता का प्रतीक गोबर से बने दीये से नदी में दीप दान करे। मोहारा नदी घाट एवं मंदिर के आसपास भूतपूर्व सैनिक कल्याण संघ के सैनिक एवं दिग्विजय महाविद्यालय के एनसीसी व एनएसएस के विद्यार्थियों द्वारा साफ-सफाई करने पर महापौर ने उनके इस कार्य की सराहना की।

महापौर श्रीमती देशमुख ने कहा कि कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर मोहारा स्थित शिवनाथ नदी के पास मेला का आयोजन किया जाता है। साथ ही इसी दिन प्रात: लोगों द्वारा पूजा-अर्चना कर दीप दान किया जाता है। उन्होंने मोहारा नदी के आसपास साफ-सफाई कर विद्युत व्यवस्था तथा अन्य आवश्यक व्यवस्था करने अधिकारियों को निर्देशित किया, ताकि पूजा-अर्चना में किसी भी प्रकार की परेशानी न हो। इसके अलावा प्रति वर्षानुसार मोहारा मेला स्थल में साफ-सफाई  कर विद्युत व्यवस्था के साथ साथ पेयजल हेतु नल खड़ा करने तथा नदी की ओर बेरिकेटिंग करने के निर्देश दिए। मोहारा मेला के पूर्व जल संवर्धन एवं जल के महत्व को समझाने भूतपूर्व सैनिक कल्याण संघ के सैनिक तथा दिग्विजय महाविद्यालय के एनसीसी व एनएसएस के विद्यार्थियों द्वारा मोहारा नदी घाट एवं मंदिर के आसपास सफाई अभियान चलाकर साफ-सफाई किया जा रहा है। उनके इस कार्य के लिए महापौर श्रीमती देशमुख ने उनकी इस पहल के लिए सराहना करते उन्हें बधाई दी।

महापौर श्रीमती देशमुख ने नागरिकों से अपील करते कहा कि कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर प्रात:कालीन नदी के पास पूजा-अर्चना कर दीपदान किया जाता है। उन्होंने कहा कि दीपदान गोबर से बने दीये से करें, क्योकि गोबर धार्मिक कार्यों के साथ-साथ शुद्धता का प्रतीक है और यह नदी में मछली के चारा के रूप में भी उपयोग होगा। जिससे नदी में गंदगी नहीं होगी। इस अवसर पर राजस्व विभाग के प्रभारी सदस्य विनय झा, पार्षद शरद पटेल व अरूण देवांगन, उपायुक्त सुदेश कुमार सिंह सहित शिवनाथ क्षेत्रीय विकास समिति अध्यक्ष डीसी जैन, सचिव अमलेन्दु हाजरा, पूर्व मंडी अध्यक्ष कोमल सिंह राजपूत, दिविग्जय महाविद्यालय के प्राचार्य केएल टांडेकर, डॉ. ई. मिल्टन लाल आदि उपस्थित थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news