राजनांदगांव

तीन दिन से हाथी दल की मोहला-मानपुर के सरहद पर धमक
10-Nov-2022 1:22 PM
तीन दिन से हाथी दल की मोहला-मानपुर के सरहद पर धमक

महाराष्ट्र के गढ़चिरौली के कोटगुल इलाके में  घूम रहे हाथी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 10 नवंबर।
मोहला-मानपुर के सरहदी इलाकों में हाथियों के एक दल की धमक सुनाई दे रही है। हाथियों की फिर से इलाके में चहल-कदमी होने से ग्रामीण डरे हुए हैं। फिलहाल हाथी दल का मूवमेंट महाराष्ट्र के गढ़चिरौली के कोटगुल के जंगल में नजर आया है। मोहला-मानपुर के बार्डर में  हाथियों का पिछले दो-तीन साल से आवाजाही बना हुआ है। हाथियों के चलते लोगों के कच्चे मकान और फसलें भी चौपट हुई है। तीन दिनों से हाथियों की उपस्थिति आसपास के क्षेत्रों में बनी हुई है।

मिली जानकारी के मुताबिक हाथियों के आवाजाही की आशंका के मद्देनजर इलाके के रहवासियों को सतर्क किया जा रहा है। हाथियों का विचरण पड़ोसी जिले में होने से सरहदी गांवों में डर का माहौल है। एक जानकारी के अनुसार कुल 26 हाथियों का एक दल महाराष्ट्र और मोहला-मानपुर के जंगलों में घूम रहा है। विभागीय अधिकारियों ने ग्रामीणों को अलर्ट किया है। शाम होने के बाद ग्रामीणों को एहतियात बरतने के निर्देश दिए गए हैं। वन विभाग का दावा है कि हाथियों पर पैनी नजर रखी जा रही है। कुछ माह पूर्व खडगांव, मोहला-मानपुर समेत अन्य इलाकों में  हाथियों ने काफी उत्पात मचाया था। हाथियों की वजह से किसानों की फसलें जमींदोज हो गई। बहरहाल हाथियों की धमक सुन रहे ग्रामीणों की रात की नींद हराम हो गई है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news