बस्तर

बस्तर कलेक्टर ने नैना को सौंपा वल्र्डवाइड रिकार्ड ऑफ बुक
10-Nov-2022 10:04 PM
बस्तर कलेक्टर ने नैना को सौंपा वल्र्डवाइड रिकार्ड ऑफ बुक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जगदलपुर, 10  नवंबर। विश्व की 2 ऊंची चोटी फतह करने वाली भारत की पहली महिला नैना सिंह धाकड़ को गुरुवार की सुबह world wide record of book बस्तर क्लेक्टर चंदन कुमार के हाथों प्राप्त हुआ।  

नैना सिंह धाकड़ ने अपने बयान में बताया कि  जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन व विधायक रेखचंद जैन के द्वारा आश्वासन दिया गया था कि एनएमडीसी में अच्छे पद पर नौकरी देने की बात कही गई थी, लेकिन अब तक नैना सिंह धाकड़ को कोई भी नौकरी प्राप्त नहीं हुई है। 

इस विषय को भी लेकर बस्तर कलेक्टर से भी चर्चा हुई। साथ ही बस्तर के युवाओं को अच्छी रोजगार व पर्यटन को बढ़ावा के लिए बस्तर में Adventure Institute बनाने का आश्वासन मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा किया गया था। इस विषय पर भी कलेक्टर चंदन कुमार से चर्चा हुई। 

नैना सिंह धाकड़ ने अपने मिशन विश्व की 2 ऊंची चोटी एवरेस्ट व लहोत्से के लिए हृदय से आभार भी व्यक्त किया है। 

नैना ने इस सफलता के लिए जिला प्रशासन पूर्व बस्तर कलेक्टर रजत बंसल, एनएमडीसी पूर्व डायरेक्टर प्रशांत दास, मीडिया, सोशल मीडिया, प्रेस मीडिया, गुरुजन, साथी, परिवार व मार्गदर्शक सभी का आभार व्यक्त किया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news