सूरजपुर

साईं धाम में अखंड भजन का समापन
14-Nov-2022 7:45 PM
साईं धाम में अखंड भजन का समापन

बिश्रामपुर, 14 नवंबर। स्थानीय साईं धाम में 24 घंटे का विश्व अखंड भजन विश्व में शांति, सत्य, धर्म, प्रेम, अहिंसा का संदेश के निमित्त श्री सत्य साईं सेवा संगठन छत्तीसगढ़ प्रांत के निर्देशन में छत्तीसगढ़ प्रांत के आध्यात्मिक प्रमुख विजय मिश्रा की उपस्थिति में संपन्न हुआ। 

समापन के अवसर पर आध्यात्मिक प्रमुख विजय मिश्रा ने कहा कि श्री सत्य साईं संगठन के बहुत सारे सेवा प्रकल्प वर्षभर चलते रहते हैं,नर सेवा ही नारायण सेवा है,व्यक्तियों में सामाजिक,सांस्कृतिक, नैतिक, राष्ट्रीय एवं अध्यात्मिक मूल्यो का विकास करना ही हमारा प्रमुख उद्देश्य है, यह अखंड भजन पूरे विश्व में एक साथ होता है,अखंड भजन में भगवान का सानिध्य हम सभी को प्राप्त होता है,हम सभी भक्ति भाव से जुडक़र अपने जीवन को सहज, सरल, संयमित एवं अनुशासित बना सकते हैं।
 
अखण्ड भजन में बैकुंठपुर, सूरजपुर,अंबिकापुर, बिश्रामपुर समिति तथा जरही, कुम्दा, सतपता, स्टेशन पारा भजन मंडली शामिल थी।  समापन के अवसर पर शिवानी महिला मंडल की अध्यक्ष आभा सक्सेना विशेष रूप से उपस्थित थी।

महा मंगल आरती एवं भोग प्रसाद वितरण के बाद अखंड भजन का समापन किया गया। कार्यक्रम का अध्यक्षीय उद्बोधन संजय पानीकर, संचालन संजय भारत एवं आभार महेंद्र लांडे ने किया।

कार्यक्रम को सफल बनाने में समिति के सभी सदस्यों की महत्वपूर्ण भूमिका रही, कार्यक्रम में काफी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news