जशपुर

एक छोटा सा प्रयास बच्चे की जान बचा सकती है...
20-Nov-2022 10:33 PM
एक छोटा सा प्रयास बच्चे  की जान बचा सकती है...

कलेक्टर ने चिरायु टीम को आंगनबाड़ी और स्कूलों का निरीक्षण करने दिए निर्देश
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जशपुरनगर, 20  नवंबर।
कलेक्टर डॉ. रवि मित्तल ने कलेक्टोरेट सभाकक्ष में स्वास्थ्य विभाग की चिरायु टीम की समीक्षा बैठक ली और जिले के सभी विकासखंड में 15 तैनात टीमों को अपने अपने विकासखंड में शैडयूल और समय सारणी अनुसार आंगनबाड़ी और शासकीय स्कूलों का निरीक्षण करने के निर्देश दिए हैं। 

उन्होंने कहा कि कोई भी गंभीर बीमारी से ग्रसीत बच्चा छुटने ना पाए इसका ध्यान रखें और स्क्रीनिंग ठीक और गंभीरता से करने के लिए कहा हैं साथ ही पोर्टल में एंट्री करने के निर्देश दिए हैंं। बैठक में स्वास्थ्य विभाग के बीएमओ महिला बाल विकास विभाग के सीडीपीओ और चिरायु टीम उपस्थित थे। उन्होंने चिरायु टीम को स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि महीने में दल को 20 दिन घूमना होता है और बच्चों का चिन्हांकन करना होता हंै। इसके विकासखंड के महिला बाल विकास विभाग के सीडीपीओ और शिक्षा विभाग के विकासखंड शिक्षा अधिकारी और पर्यवेक्षक का नंबर आपस में रखने के लिए कहा हंै और टीम आंगनबाड़ी और स्कूलों में पहुंचती हंै तो एक दिन पूर्व आंगनबाड़ी और स्कूलों में सूचना देने के निर्देश दिए हैं।

उन्होंने चिरायु दल को कहा कि निरीक्षण के दौरान ऐसे बच्चे नजर आते हैं जिनमें कुछ बीमारियों के लक्षण दिखाई देते हैं ऐसे बच्चों का भी स्क्रीनिंग करने के लिए कहा ताकि आपका एक छोटा सा प्रयास किसी बच्चे की जान बचा ले कलेक्टर ने कहा कि कोई भी बच्चा ईलाज से वंचित न होने पाए। हम सबको पहल करनी होगी और मिशन की तरह कार्य करना होगा उन्होंने कहा कि हमारे एक छोटा सा सार्थक प्रयास किसी बच्चे को नया जीवन दे सकती और माता पिता की चिन्ता दूर कर सकती सभी चिरायु टीम को बेहतर कार्य करने के लिए कहा और अपने क्षेत्र में बढिय़ा काम करने वालों को सम्मानित करने की भी बात कही।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news