दुर्ग

हर्षोल्लास से मना मितानिन दिवस
24-Nov-2022 6:48 PM
हर्षोल्लास से मना मितानिन दिवस

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अभनपुर, 24 नवंबर। प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी 23 नवंबर को मितानिन दिवस के उपलक्ष्य में सद्भावना कुटी प्रांगण अभनपुर में मितानिन दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।

कार्यक्रम की शुरुआत विधायक धनेंद्र साहू के द्वारा मां सरस्वती की छायाचित्र पर दीपप्रज्वलित व माल्यार्पण करके किया गया। तत्पश्चात विधायक एवं ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के महिला पदाधिकारियों द्वारा उपस्थित सभी मितानीन को तिलक लगाकर उन्हें गिफ्ट देकर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर विधायक धनेंद्र साहू ने अपने उद्बोधन में मितानिन दिवस की शूभकामनाए व मितानीनो के कार्यो कि सराहना करते हुए कहा कि मितानीन 24 घंटे निस्वार्थ भाव से लोगों की सेवा करती आ रही है।

स्वास्थ्य सेवा हो या फिर शासन के जन कल्याणकारी योजना हर क्षेत्र में उनकी भूमिका महत्वपूर्ण रहती है, चाहे गर्मी, सर्दी हो या बरसात हर मौसम में बिना रुके हर समय घर पहुंचकर प्राथमिक उपचार करती है।

ग्रामीण क्षेत्र में स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी हर समय उपलब्ध नहीं रहते लेकिन मितानिन हमेशा उपलब्ध रहती हैं। मितानिन बहने गर्भवती बहनों का नियमित जांच व प्रसव के लिए अस्पताल ले जाते हैं। प्रसव के पश्चात बच्चे की देखभाल व उसे समय पर टिका लगवाना जैसे महत्वपूर्ण कार्य भी करते है। बीमारी से रोकथाम के उपाय बच्चों की सुरक्षा व देखभाल जैसे कार्य करते है।

कार्यक्रम के अवसर पर विधायक प्रतिनिधि चंद्रहास साहू, जनपद अध्यक्ष देव नंदिनी साहू, उपाध्यक्ष राजू बारले, सुनील कौशल, रानू राठी, बलविंदर गांधी, नीमा नरेंद्र निंबेकर, फतीश साहू, संदीप दीवान, राधा कृष्ण टंडन, डोमेंद्र साहू, प्रमोद मिश्रा, रिजवान भाटी, सपन पांडे, हरीश तारवानी, राजु तारवानी, राकेश बघेल, सुमीत तंबोली, आदि लोग उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news