जशपुर

पहाड़ी कोरवा और बिरहोर जनजाति के बच्चों ने देखा कलेक्टर बंगला, किया भोजन
24-Nov-2022 9:16 PM
पहाड़ी कोरवा और बिरहोर जनजाति के बच्चों ने देखा कलेक्टर बंगला,  किया भोजन

कलेक्टर, एसएसपी ने बच्चों को किताबें, पेन, टॉफी देकर बढ़ाया उत्साह 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जशपुरनगर, 24 नवंबर।
जिले के विशेष पिछड़ी जनजाति पहाड़ी कोरवा और बिरहोर परिवार के बच्चे एक दिवसीय भ्रमण पर कलेक्टर बंगला पहुंचे और वहां कलेक्टर डॉ. रवि मित्तल, पुलिस अधीक्षक डी.रविशंकर और जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी जितेन्द्र यादव के साथ समय व्यतीत किए। बच्चों को कलेक्टर बंगला में खेल गतिविधियां कराकर उनका मनोरंजन किया गया। बच्चों को टॉफी, किताबे, खेल सामग्री भी जिला प्रशासन की ओर से भेंट किया गया।

कलेक्टर ने बच्चों का उत्साह वर्धन करते हुए कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ अपने आस-पास के वातावरण को भी समझना बेहतद जरूरी है। उन्होंने बच्चों को सफलता का टीप देते हुए बताया कि किसी भी कार्य में सफल होने के लिए कार्ययोजना और रणनीति बनाकर ही आगे बढ़ें। पढ़ाई में एक-दूसरे का सहायता जरूर करें और दूसरे का सहयोग करने के लिए भी पीछे न हटें। उन्होंने कहा कि पढ़ाई के क्षेत्र में अपने शिक्षकों, अपने सीनियर छात्रों से भी अनुभव लेते रहे। 


 
पुलिस अधीक्षक ने सभी को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि खेल से दिमाग तेज और शरीर फीट होता है। खेल के लिए एक-दूसरे का सहभागिता होना जरूरी है। पढ़ाई के दौरान एक-दूसरे की सहायता, पढ़ाई में एक-दूसरे की मदद और नोट बुक जरूर शेयर करें। समय का उपयोग करें, मेहनत करके आगे बढ़ें, अच्छी चीजों को अपने जीवन में अनुशरण करें और बुरी बातों को त्याग करने के लिए कहा। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी मधुलिका तिवारी, शिक्षकगण एवं बच्चे उपस्थित थे।

कलेक्टर संग किया भोजन  
कलेक्टर बंगले में जिले के विशेष जनजाति पहाड़ी कोरवा और बिरहोर परिवार के 65 बच्चों ने कलेक्टर और उनके परिवार के साथ भोजन किया गया। बच्चे कलेक्टर को अपने बीच पाकर बहुत खुश हुए। उन्हें नजदीक से भी कलेक्टर को जानने का मौका मिला। बच्चों ने अनुभव साझा करते हुए बताया आज यहां आकर आनंद की अनुभूति हो रही है। बच्चों ने बताया कि हमें आज यहां आकर नये ऊर्जा का संचार हुआ है।

आत्मविश्वास बढ़ा है, मन की जिज्ञासा और झिझक दूर हुई है। काफी कुछ सिखने को मिला है। शिक्षकों और बच्चों ने कलेक्टर को धन्यवाद देते हुए कहा कि आज का दिन उनके लिए बेहद ही अनमोल रहा।कलेक्टर ने बच्चों का उत्साह वर्धन करते हुए कहा कि जिला प्रशासन द्वारा बीच-बीच में भ्रमण भी करवाया जाएगा। शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढऩे के लिए पूरा सहयोग दिया जाएगा।  

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news