जशपुर

संविधान की प्रस्तावना का पठन
28-Nov-2022 3:06 PM
 संविधान की प्रस्तावना का पठन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
जशपुरनगर,  28 नवंबर।
   जिला मुख्यालय में स्थित डॉ. भीमराव अंबेडकर चौक में संविधान दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। सुबह 10.30 बजे बाबा भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा में माल्यार्पण कर संविधान की प्रस्तावना का पठन किया गया। संविधान की प्रस्तावना का पाठन जिला पंचायत सीईओ आईएएस जितेंद्र यादव के द्वारा किया गया।
 

इस अवसर पर उन्होंने संगोष्ठी को संबोधित करते हुए कहा कि भारत की संविधान देश का सबसे बड़ा लिखित संविधान है। इसे कई देशों से लेकर जनहित में तैयार किया गया है, जिसमें देश की विविधता समाई हुई है।

 उन्होंने कहा कि हम अपने बच्चों को भी संविधान की प्रस्तावना का पाठ पढ़ाएं। उन्होंने यह कहा कि जिस तरह समाज के उत्थान के लिए जात-पात को समाप्त करने के लिए डॉ. अंबेडकर ने काम किया वैसा ही हमें भी करना होगा। 

इस दौरान एडिशनल कलेक्टर आईएल ठाकुर, ज्वांइट कलेक्टर आरपी चौहान, ट्रेजरी ऑफिसर गनेशु घिडोड़े, सीएमएचओ डॉ. रंजीत टोप्पो, बीपी जाटवर, जिला क्रेडा अधिकारी  संदीप बंजारे उपस्थित थे।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news