दुर्ग

गलियों में होगा सांसद मद से सीमेंटीकरण
29-Nov-2022 5:07 PM
गलियों में होगा सांसद मद से सीमेंटीकरण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
उतई, 29 नवंबर।
भन्सुली में सांसद विजय बघेल के निधि से पांच लाख बीस हजार की लागत से बनने वाली सीसी रोड के लिए भूमिपूजन किया गया।
 

भूमि पूजन कार्यक्रम मुख्यातिथि विजय बघेल सांसद दुर्ग थे, चूंकि सांसद  बाहर के कार्यक्रम में होने कारण उपस्थित नहीं हो पाए। अध्यक्षता करते हुए हर्षा लोकमनी चन्द्राकर ने कहा कि दुर्ग सांसद विजय बघेल की विकासोन्मुखी सोच का परिणाम है कि गांव का समुचित विकास हो शासन किसी का भी हो, लेकिन गांव में मांग के अनुरूप कार्य की प्रगति निरन्तर चलते रहना चाहिए। गांवों में सुख समृद्धि हो भाईचारा बढ़े। कांग्रेस सरकार के आते ही जिस प्रकार से कोचिया पद्धति से अवैध शराब बिक रही है, माता बहनें ग्रामवासी परेशान हंै।

विशेष अतिथि खेमलाल साहू अध्यक्ष मध्य मण्डल पाटन ने कहा कि महात्मा गांधी जी के सपनों का भारत और असली खुशहाली गांव के अंतिम व्यक्ति तक हो जो सपना अब  पूरा हो रहा है। पंचायती राज व्यवस्था ही अंतिम पंक्ति के लोगों से जुडक़र काम करने की अवसर प्रदान करता है।
 

जनता के द्वारा चुने गए पंचायत से पार्लियामेंट तक सभी प्रतिनिधि जनता के सुखदुख का साथी बने किसी के साथ भेदभाव की राजनीति न हो और गाँवो का समुचित विकास हो इसी को पैमाना मानकर अपना कार्य करने हेतु संकल्पित रहे ।
  लालेश्वर साहू अध्यक्ष दक्षिण मंडल ने कहा कि सांसद जी अपने संसदीय क्षेत्र के विकास के कृत संकल्पित है साथ ही साथ सांसद जी का जनता के प्रति आत्मीयता हमेशा बनी रहती है। क्षेत्र की जनता से हमेशा मेल मुलाकात सुखदुख में अपनी उपस्थिति को ज्यादा महत्वपूर्ण मानते हुए दौरा करते रहते है। कार्यक्रम का संचालन गैंद लाल डहरिया और आभार प्रदर्शन सचिव दीनबंधु यदु के किया।

 इस अवसर लोकमनी चन्द्राकर अध्यक्ष उत्तर मंडल, श्रीमती तुलसी डहरिया सरपंच भन्सुली, रामनारायण साहू, टेसराम साहू, रूप सिन्हा, मन्थिर साहू शक्तिकेन्द्र संयोजक, नीलमणि साहू पूर्व सरपंच, रामनारायण साहू अध्यक्ष किसान मोर्चा, राजेश साहू सांसद प्रतिनिधि, बूथ अध्यक्ष गन पदम भूषण साहू, तुकेश निर्मलकर, ठाकुर राम यादव, उप सरपंच कमलेश साहू, पंच गन भीम यादव, बीरेंद्र, सुनील साहू, नरेंद्र साहू, राधे, हुलेश्वर, नंदनी, ओमकुमारी, सुनीता, लता साहू, लता ठाकुर, राधा, कीर्ति, जितेश्वरी,जगदीश साहू, कृष्णकुमार, यहावन्त, महीप, नेतराम, आशा, पतराम, विनोद साहू, ओमकार, रामसुख सहित ग्रामीण जन उपस्थित रहे।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news