दुर्ग

एनएसएस शिविर के समापन पर मितानिनों का सम्मान
04-Dec-2022 2:49 PM
एनएसएस शिविर के समापन पर मितानिनों का सम्मान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
उतई, 4 दिसंबर।  आदर्श सांसद ग्राम मचांदुर में भिलाई महिला महाविद्यालय के सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर के समापन अवसर पर मितानिन सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष शालिनी यादव थीं। अध्यक्षता जनपद पंचायत अध्यक्ष देवेंद्र देशमुख ने की। विशेष अतिथि केश कला बोर्ड अध्यक्ष नंदकुमार सेन जनपद पंचायत उपाध्यक्ष झमित गायकवाड़ हेमचंद महाविद्यालय कार्यक्रम समन्वयक आर पी अग्रवाल, दुर्ग महाविद्यालय संगठक विनय शर्मा, भिलाई महिला महाविद्यालय प्राचार्य संध्या मदन मोहन, जनपद सदस्य लेखन साहू सरपंच दिलीप साहू थे।
कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन कर किया गया। छात्राओं द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत कर अतिथियों का सम्मान किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि शालिनी यादव ने कहा कि शिविर के माध्यम से छात्राओं द्वारा ग्राम जन जागरूकता लाने के लिए विभिन्न कार्यक्रम किए जो ग्रामीणों के लिए उपयुक्त लगी। शिक्षा के साथ  कानूनी जानकारी दी गई। स्वास्थ्य के बारे में भी बताया। इसके अलावा शौचालय उपयोगिता पर लोगो को जागरूक किया। कार्यक्रम को अन्य अतिथियों ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम में छात्राओं ने रोचक नृत्य भी प्रस्तुत किए, जिसे अतिथियों ने सराहा।
 मितानिनों मोहनी साहू लता साहू अंगेश्वरी साहू विमला साहू हामेश्वरी यादव कामनी साहू कुर्सिदा बेगन हेमलता देवांगन कुंती यदु ललिता साहू भेखू देशमुख का सम्मान  किया गया। मचांदुर चौकी प्रभारी श्याम नेताम का भी सम्मान शाल-श्रीफल देकर किया गया। सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर के तहत प्रतिदिन विभिन्न प्रतियोगिता का आयोजन किया गया उसमें स्थान पाने वाले बच्चों को भी पुरस्कृत किया गया।
इस दौरान पूर्व पंचायत संघ अध्यक्ष रिवेंद यादव उप सरपंच गजेंद्र साहू प्रवीण यदु गोवर्धन बारले घनश्याम गजपाल मंजू यदु गणपत साहू शीत कुमार साहू कुंती यदु निरंजन राजपूत चांद खान फलेंद राजपूत महेश साहू बी एन चौधरी राजश्री शर्मा अनुपमा श्रीवास्तव महेश साहू सहित ग्रामवासी छात्र छात्राएं उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news