महासमुन्द

चार स्थानों पर शहरवासियों को मिलेगी स्वास्थ्य केंद्र की सुविधा
04-Dec-2022 4:09 PM
चार स्थानों पर शहरवासियों को मिलेगी स्वास्थ्य केंद्र की सुविधा

संसदीय सचिव के प्रयास से मिली एक करोड़ 48 लाख की स्वीकृति
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद,4दिसंबर।
महासमुंद शहर के लोगों को नए शहरी स्वास्थ्य केंद्र की सुविधा मिलने वाली है। महासमुंद शहर में चार स्थानों पर अर्बन हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर का निर्माण कराया जाएगा। संसदीय सचिव व विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर की प्रयास से अर्बन हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर निर्माण के लिए एक करोड़ 48 लाख रूपए की स्वीकृति मिली है।
संसदीय सचिव व विधायक श्री चंद्राकर ने बताया कि महासमुंद शहर के मौहारीभाठा, श्रीराम कॉलोनी कुम्हारपारा, पिटियाझर व गुडरूपारा में अर्बन हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर का निर्माण होगा। प्रत्येक अर्बन हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के लिए 37-37 लाख रुपए की स्वीकृति मिली है। उक्त राशि में से 25 लाख रूपए की राशि इंफ्रास्ट्रक्चर व 12 लाख रूपए की राशि दवाईयों में खर्च की जाएगी। उन्होंने बताया कि इस सेंटर में गरीब और निचली बस्ती के लोगों को मोहल्ले में ही स्वास्थ्य सुविधाएं और दवाइयां मुहैया कराई जाएगी। इस संबंध में संसदीय सचिव व विधायक श्री चंद्राकर ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी एसआर बंजारे से आवश्यक जानकारी ली। जिस पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि 15वें वित्त आयोग से मंजूरी मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने अर्बन हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर शुरू करने की कवायद शुरू कर दी है। शहरवासियों को नए शहरी स्वास्थ्य केंद्र की सौगात दिलाने पर संसदीय सचिव श्री चंद्राकर का नगरपालिका अध्यक्ष राशि महिलांग, उपाध्यक्ष कृष्णा चंद्राकर, पार्षद अमन चंद्राकर, बबलू हरपाल, अनिता विजय साव, निखिलकांत साहू, राजेश नेताम, प्रीति बादल मक्कड़, उर्मिला साहू, पवन पटेल, सरला गोलू मदनकार, रिंकू चंद्राकर, जगत महानंद, कुमारी देवार, राजू चंद्राकर, डमरूधर मांझी, शोभा यादव, कमला बरिहा, सुनील चंद्राकर, जावेद चौहान, गुरमीत चावला, योजना सिंग, अनवर हुसैन आदि ने आभार जताया है।
फिजियोथेरेपी भवन की मिली सौगत
जिला अस्पताल सह मेडिकल कालेज में 25 लाख रुपए की लागत से फिजियोथेरेपी भवन का निर्माण कराया जाएगा। इसके लिए नागरिकों की मांग पर संसदीय सचिव श्री चंद्राकर ने प्रदेश सरकार का ध्यानाकर्षित कराया। बाद इसके फिजियोथेरेपी भवन निर्माण के लिए 25 लाख की स्वीकृति मिली है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news