रायगढ़

ओपन चैलेंज ग्रामीण स्तरीय क्रिकेट स्पर्धा के समापन में विधायक ने की शिरकत
09-Dec-2022 4:16 PM
ओपन चैलेंज ग्रामीण स्तरीय क्रिकेट स्पर्धा के समापन में विधायक ने की शिरकत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंंगढ़ , 9 दिसम्बर।
ग्रामीण अंचल में क्रिकेट प्रतियोगिता का दौर अब शुरू हो चुका है और जगह-जगह क्रिकेट प्रतियोगिता आयोजित किए जा रहे हैं, जिसमें जनप्रतिनिधि पहुंचकर खिलाडिय़ों का उत्साहवर्धन के साथ-साथ जनसंपर्क में जुटे हैं।
इसी कड़ी में विधायक उत्तरी जांगड़े लगातार खेलकूद व विभिन्न आयोजनों में शामिल होकर जनसंपर्क में जुटी हुई है। बड़े चूरेला क्रिकेट चैंपियंस के तत्वाधान में आयोजित ओपन चैलेंज ग्रामीण स्तरीय टेनिस क्रिकेट प्रतियोगिता के समापन के अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि उत्तरी जांगड़े विधायक सारंगढ़,विशिष्ट अतिथि विधायक प्रतिनिधि गनपत जांगड़े, श्रीमती पिंकी शंकर चौहान, नरेंद्र राजीव युवा मितान क्लब अध्यक्ष, समिति अध्यक्ष सतीश सोनी, गौरव दीवान उपाध्यक्ष अजीत मानिक पूरी नरसिंह ओगरे, कोषाध्यक्ष ललित, दूज राम, सचिव मुकेश भारती, मुकेश महिलाने, प्रभुचरण महिलाने, कमल बघेल,अभिषेक दीवान व समिति सदस्यगणों की गरिमामय उपस्थिति में समापन समारोह का फाइनल मुकाबला खेला गया।

इस अवसर पर आयोजन समिति ने सर्वप्रथम अतिथियों का पुष्पगुच्छ से स्वागत किया तत्पश्चात कार्यक्रम को विधायक उत्तरी जांगड़े ने संबोधित किया और कहा कि आज दोनों टीमों ने बहुत सुंदर खेल का प्रदर्शन किया है। आप सबको बधाई इसी तरह आगे खेलकर अपने अपने क्षेत्र का नाम रोशन करें आप सबको मैं प्रदेश सरकार के विषय में दो शब्द कहना चाहूंगी कि जब से छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार आई है तब से सभी वर्गों के विकास हो रहे हैं किसान, महिला मजदूर, युवा वर्ग के लिए हमारे मुख्यमंत्री जी योजनाएं चला रहे हैं।

हमारी सरकार जो कहती है वह करती है। आप सब के आशीर्वाद से मैं विधायक बनी और आज सारंगढ़ जिला बन गया है। आगे भी आप सब का आशीर्वाद मुझ पर बनी रहे यही कामना करती हूं।
आप लोग क्रिकेट के साथ-साथ छत्तीसगढिय़ा ओलंपिक में भाग लेकर छत्तीसगढिय़ा संस्कृति को आगे बढ़ाएं। इस अवसर पर समिति के सदस्य गण व बड़ी संख्या में ग्राम वासी उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news