रायगढ़

पड़ोसी के घर टमाटर मांगने जा रही थी, पति ने कर दी हत्या, बंदी
09-Dec-2022 5:11 PM
पड़ोसी के घर टमाटर मांगने जा रही थी, पति ने कर दी हत्या, बंदी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 9 दिसंबर।
मामूली बात पर डंडे से पीट-पीटकर पत्नी को मौत के घाट उतारने के मामले में पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर जेल दाखिल करा दिया है। मामला लैलूंगा थाना क्षेत्र की है।
पुलिस के अनुसार थाना लैलूंगा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम भेडीमुडा(अ) के सुवासुपारा में रहने वाला भगत राम अगरिया (50 वर्ष) उसकी पत्नी दिलो बाई अगरिया (45 साल) को केवल इतनी सी बात पर डंडे से मारपीट कर मौत के घाट उतार दिया क्योंकि उसके मना करने के बावजूद उसकी पत्नी पड़ोस के घर टमाटर मांगने जा रहा थी। घटना की सूचना के तत्काल बाद रात में ही लैलूंगा पुलिस सुवासुपारा में दबिश देकर आरोपी को हिरासत में लेकर थाने लाया गया जिसे कल न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

थाना प्रभारी लैलूंगा निरीक्षक नारायण सिंह मरकाम को घटना के संबंध में सूचना मिली, जिस पर थाना प्रभारी द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना दिया गया। एसपी अभिषेक मीना के दिशा निर्देशन एवं सुपरविजन अधिकारी एसडीओपी धरमजयगढ़ दीपक मिश्रा के मार्गदर्शन पर तत्काल थाना प्रभारी लैलूंगा हमराह स्टाफ के साथ घटना ग्राम भेडीमुडा (अ) सुकवासुपारा पहुंचे।

मृतिका के ससुर इन्दरसाय अगरिया (73 ) ने बताया कि 6 दिसंबर की रात बहू दिलो बाई अपने पति को चटनी बनाने के लिए पड़ोसी के यहां टमाटर मांगने के लिए जा रही हूं बोली, जिस पर बेटा भगतराम विश्वकर्मा उसकी पत्नी को मना किया, दोनों में बहस हुआ और दिलोबाई अपने पति को धक्का दी, जिससे भगतराम विश्वकर्मा जमीन में गिर गया। जमीन में उठकर भगत राम घर के बाहर पड़ा हुआ बांस का डंडा लाकर बहू दिलो बाई को मारपीट करने लगा, दिलो बाई के सिर पीछे आयी गंभीर चोट से वहीं मौत हो गई।

लैलूंगा पुलिस द्वारा इन्दरसाय अगरिया के रिपोर्ट पर मर्ग कायम कर मर्ग पंचानामा कार्यवाही पश्चात शव को पोस्टमार्टम के लिये रवाना किया गया तथा आरोपी भगतराम विश्वकर्मा पर हत्या का अपराध दर्ज कर आरोपी को तत्काल हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया जिसने अपराध करना स्वीकार किया गया, आरोपी के मेमोरंडम पर घटना में प्रयुक्त बांस का डंडा जप्त कर आरोपी को थाना लाया गया जिसे कल सुबह न्यायिक रिमांड पर जेएमएफसी घरघोड़ा के न्यायालय पेश किया गया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news