रायगढ़

चोरी की मोबाइल बेचने निकला नाबालिग पकड़ाया
09-Dec-2022 5:12 PM
चोरी की मोबाइल बेचने निकला नाबालिग पकड़ाया

रायगढ़, 9 दिसंबर। पड़ोसी के घर मोबाइल चोरी करने के बाद उसे खपाने निकले नाबालिग को कोतवाली पुलिस ने पकड़ा है। पुलिस ने उसके पास से 6 मोबाइल, ब्रेसलेट के अलावा नगदी बरामद किया है।
पुलिस के अनुसार कल सुबह कोतवाली थाना प्रभारी निरीक्षक शनिप रात्रे को मुखबिर से सूचना मिली कि शहर के केवड़ाबाड़ी चौक के सामने निकले महादेव मंदिर निलाचल भवन के पास एक लडक़ा मोबाइल बिक्री के लिए मंदिर और पार्क आये लोगों से सौदा कर रहा है, जिसके पास 5-6 मोबाइल हैं। थाना प्रभारी द्वारा थाने से स्टाफ तस्दीक के लिए रवाना किए। कोतवाली पुलिस द्वारा मौके पर संदेही लडक़े को हिरासत में लेकर बिक्री किये जाने वाले मोबाइल के संबंध में पूछताछ किया गया।

नाबालिग ने पूछताछ में 4 दिसंबर की रात अपने पड़ोसी के घर घुसकर 3 मोबाइल, एक टॉर्च, एक गोल्डन पॉलिश ब्रेसलेट और नगद रकम 33,000 चोरी करना और दूसरे दिन दूसरी जगह से 3 मोबाइल चोरी करना बताया। अपचारी विधि के साथ संघर्षरत बालक चोरी किये हुए टॉर्च को फेंक देना तथा चोरी में मिले रूपयों से 28000 को खर्च कर देना बताया है। अपचारी बालक से कोतवाली पुलिस बचत रकम 5000 तथा चोरी के 6 मोबाइल, ब्रेसलेट जप्त कर अपचारी विधि के साथ संघर्षरत बालक के विरुद्ध धारा 41(1़4) 379 की कार्यवाही कर किशोर न्याय बोर्ड रायगढ़ के न्यायालय में पेश किया गया।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news