गरियाबंद

शिव महापुराण कथा आज से
10-Dec-2022 8:10 PM
शिव महापुराण कथा आज से

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

गरियाबंद, 10 दिसम्बर। जिला मुख्यालय गरियाबंद के गाँधी मैदान में 11 से 19 दिसंबर तक श्री शिव महापुराण कथा का आयोजन लक्ष्मी बीज भंडार के संचालक भूषण लाल, रिखी राम साहू परिवार द्वारा किया जा रहा है।

व्यासपीठ पर धामपुर ऊत्तरप्रदेश के धर्मरत्न परमपूज्य महंत श्री श्री राधेश्याम जी महाराज अपनी ओजस्वी वाणी से कथा का रसपान कराएंगे,  वहीं कथा के परायणकर्ता पं. आचार्य प्रदुम्न द्विवेदी जी वृन्दावन वाले होंगे। कथा का प्रारंभ 11 दिसम्बर दिन रविवार को  दोपहर 2 बजे भव्य कलश यात्रा में झाँकी और बाजे-गाजे-फटाखे के साथ होगा। कलश यात्रा में 151 कलश को सजाया गया है, कथा का समय दोपहर 1 से 6 बजे तक रखा गया है। 

कथा के पहले दिन दोपहर 12 बजे से भव्य कलश यात्रा  नगर के गाँधी मैदान से सुभाष चौक, शीतला और थाने से तिरंगा चौक होकर निकलेगी जिसमें संत महन्त श्री श्री राधेश्याम व्यास जी महाराज भी साथ में रहेंगे, कलश यात्रा और इस वृहद धार्मिक अनुष्ठान शिव महापुराण के आयोजक लक्ष्मी बीज भंडार के संचालक भूषन और रिखी राम साहू परिवार के अलावा श्री हरि सत्संग मण्डल, स्टार युवा ग्रुप , शीतला समिति, गोकुल ग्रुप, शिव मंदिर समिति, राम जानकी मन्दिर समिति, रामराज युवा संगठन, नगर उत्सव समिति दुर्गोत्सव समिति, गरबा समिति सहित पूरे नगर के सभी धार्मिक समितियों के द्वारा भव्य तैयारी की गई है। कथा का समापन  19 दिसम्बर दिन सोमवार को विशाल भण्डारे के साथ होगा।

शिव महापुराण कथा के आयोजक श्री भूषण, रिखी राम साहू परिवार के  द्वारा 11 से 19 दिसम्बर तक होने वाले अदभुत  ज्ञान यज्ञ में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने की अपील की गई है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news