राजनांदगांव

पास्को पीडि़तों को न्याय और दोषियों को मिलेगा दंड
12-Dec-2022 11:44 AM
पास्को पीडि़तों को न्याय और दोषियों को मिलेगा दंड

पुलिस जनसंवाद कक्ष में एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित
राजनांदगांव, 12 दिसंबर।
लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम,  2012 (पास्को एक्ट) के अपराध में जांच एवं विवेचना के संबंध में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण राजनांदगांव एवं जिला प्रशासन राजनांदगांव द्वारा पुलिस जनसंवाद कक्ष (पुलिस अधीक्षक कार्यालय) में विवेचना अधिकारियों का एक दिवसीय कार्याशाला का अयोजना किया गया।

मिली जानकारी के अनुसार 11 दिसंबर को पुलिस जनसंवाद कक्ष में नालसा की बच्चों को मैत्रीपूर्ण विधिक सेवाएं और उनके संरक्षण के लिए विधिक सेवाएं एवं तस्करी और वाणिज्यिक यौन शोषण पीडि़तों के लिए विधिक सेवाएं, योजनाओं के अंतर्गत लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम, 2012 के अपराध में जांच एवं विवेचना के संबंध में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण राजनांदगांव एवं जिला प्रशासन राजनांदगांव द्वारा पुलिस जन संवाद कक्ष में विवेचना अधिकारियों का एक दिवसीय कार्याशाला का अयोजना किया गया। कार्यशाला के मुख्य अतिथि विनय कुमार कश्यप जिला एवं सत्र न्यायाधीश व अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण राजनांदगांव एवं आयोजक प्रफुल्ल ठाकुर पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव थे।

कार्यशाला के मुख्य अतिथि विनय कुमार कश्यप ने कहा कि पास्को एक्ट के लिए पुलिस प्रशासन एवं न्यायिक प्रशान मिलकर एक दिवसीय कार्याशाला का आयोजन किया है। जिससे पास्को एक्ट के पीडि़त बालकों को न्याय मिल सके, इसके प्रयास के लिए हम सब इक_े हुए हैं। हम सब को विश्वास है कि इस एक दिवसीय कार्यशाला का लाभ निश्चित ही पीडि़त पक्ष को मिलेगा और दोषियों का दंड मिलेगा।

इस दौरान जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से चंद्रकुमार कश्यप अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधी खैरागढ़,  अविनाश तिवारी अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश, एफटीएससी  राजनांदगांव, अभिषेक शर्मा अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश, एफटीसी राजनांदगांव, दिग्विजय सिंह मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट राजनांदगांव, प्रियंका अग्रवाल प्रधान मजिस्ट्रेट किशोर न्याय बोर्ड राजनांदगांव, देवाशीष ठाकुर सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण राजनांदगांव, देवेन्द्र दीक्षित व्यवहार न्यायाधीश वर्ग-2 राजनांदगांव,  प्रेरणा वर्मा व्यवहार न्यायाधीश वर्ग -2 राजनांदगांव एवं पुलिस प्रशासन की ओर से नेहा पांडेय अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक खैरागढ़-छुईखदान-गंडई, लखन पटले अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव, पुपलेश कुमार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मोहला-मानपुर-अं.चौकी, नगर पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव अमित पटेल, प्रभात पटेल एसडीओपी खैरागढ़, नेहा वर्मा डीएसपी आईयूसीएडब्ल्यू राजनांदगांव एवं तीनों जिलों से लगभग 200 विवेचना अधिकारीगण इस एक दिवसीय कार्याशाला में उपस्थित थे।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news