राजनांदगांव

चुनाव प्रचार के दौरान गाली-गलौज, एफआईआर दर्ज
27-Apr-2024 3:17 PM
चुनाव प्रचार के दौरान गाली-गलौज, एफआईआर दर्ज

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 27 अप्रैल।
 चुनाव प्रसार-प्रसार करने के दौरान एक नेता के साथ अभद्र व्यवहार करने वाले 3 व्यक्तियों के विरूद्ध पुलिस ने शिकायत के बाद एफआईआर दर्ज कर लिया है। प्रकरण के आरोपियों को पुलिस ने त्वरित गिरफ्तार किया। वहीं शांति भंग एवं संज्ञेय अपराध करने के अंदेशा पर 2 के विरूद्ध प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार 23 अप्रैल को लोकसभा चुनाव 2024 के चुनाव प्रचार एवं जनसंपर्क अभियान के दौरान पवन जैन के साथ ग्राम डुंडेरा के नरेन्द्र वर्मा, भूखन वर्मा एवं नंदकिशोर कंवर द्वारा रास्ता रोककर अश्लील गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी देने पर डोंगरगढ़ थाना में अपराध पंजीबद्ध किया गया। प्रकरण में त्वरित कार्रवाई कर आरोपी नरेन्द्र वर्मा व भूखन वर्मा को गिरफ्तार कर जमानत पर छोड़ा गया। साथ ही पुन: चुनाव में शांति भंग एवं संज्ञेय अपराध की घटना घटित करने के अंदेशा पर विधिवत प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news