राजनांदगांव

आम लोगों की जेब में डाका डालेगी वंदेभारत एक्सप्रेस - शाहिद
12-Dec-2022 3:53 PM
आम लोगों की जेब में डाका डालेगी वंदेभारत एक्सप्रेस - शाहिद

वंदेभारत की टिकट दर कम कराए भाजपा

राजनांदगांव, 12 दिसंबर। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री शाहिद भाई ने केंद्र सरकार की वंदेभारत जैसी महंगी ट्रेन के संचालन और स्टापेज को लेकर भाजपा नेताओं के श्रेय की होड़ पर कटाक्ष करते कहा कि वंदेभारत ट्रेन की भाजपाइयों की खुशी से उनकी पूंजीवादी मानसिकता उजागर हुई है कि उन्हें आम जनता के हितों सुविधाओं से कोई सरोकार न होकर जनता के जेब में डाका डालने वाली योजना ही लागू कर रही है।

वंदेभारत ट्रेन को राजनांदगांव में स्टॉपेज के नाम पर स्टेशन में रविवार को भाजपाइयों द्वारा दिखाई गई नौटंकी पर पलटवार करते महामंत्री शाहिद ने जारी विज्ञप्ति में कहा कि राजनांदगांव रियासत के राजा बलराम दास एक दूरदृष्टि सोच के साथ 1890 में रेल्वे को अपनी भूमि दान में देकर यहां से गुजरने वाली सभी ट्रेनों का स्टॉपेज राजनांदगांव में करने की शर्त रखी थी, जिसे तात्कालिक ब्रिटिश गवर्नमेंट ने भी स्वीकार करते राजनांदगांव में रेल लाइन बिछाई थी, लेकिन यह दुर्भाग्यजनक बात है कि केंद्र की भाजपा सरकार आज भी राजनांदगांव के यात्रियों के लिए अति महत्वपूर्ण 20 ट्रेनों का स्टॉपेज राजनांदगांव में नहीं देकर उनके साथ अन्याय कर रहे हैं और एक ऐसी ट्रेन जिस जिस पर गरीब और सामान्य वर्ग के लोग यात्रा करने की सोचेंगे भी नहीं। जिसकी टिकट दर आम लोगों के पहुंच से बाहर है, का स्टॉपेज दिलवाकर वाहवाही लूट रहे हैं। भाजपाइयों में थोड़ी भी नैतिकता है तो वह 20 ट्रेने जिसमें सीएसटी-हावड़ा, सांई नगर-हावड़ा, नादेड-सिकंदराबाद, मुंबई-हावड़ा गीतांजली के अलावा, कामाख्या-एलटीटीई, पुणे-सिकंदराबाद एलटीटीई-पुरी, दरभंगा, विशाखापट्टनम जैसे जरूरी ट्रेनों के स्टॉपेज कराने की पहल करें, ताकि राजनांदगांव सहित जिले की जनता को इसका लाभ मिल सके।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news