राजनांदगांव

भाजपा की नई टीम में महामंत्री को लेकर फंसा पेंच
13-Dec-2022 1:22 PM
भाजपा की नई टीम में महामंत्री को लेकर फंसा पेंच

ग्रामीण और शहरी क्षेत्र से महामंत्री बनाने का फार्मूला रहेगा यथावत
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 13 दिसंबर।
भाजपा के जिलाध्यक्ष रमेश पटेल की नई टीम में महामंत्री पद को लेकर पेंच फंस गया है। मौजूदा महामंत्रियों के रिपीट होने की संभावना कम है। ऐसे में पटेल अपनी टीम में ऊर्जावान और अनुभवी नेताओं को महामंत्री के ओहदे पर नियुक्त करने के लिए मंथन कर रहे हैं। पटेल पर अलग-अलग गुटों से महामंत्री पद के लिए नामों की सिफारिश की जा रही है। यह तय है कि पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह की नई टीम के गठन में अहम दखल होगी। बताया जा रहा है कि ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों के नेताओं को महामंत्री पद पर नियुक्त करने का परंपरागत नीति लागू रहेगी। पिछले कुछ सालों से महामंत्री पद में ग्रामीण और शहरी क्षेत्र को प्रतिनिधित्व देने के उद्देश्य से नियुक्तियां की गई। वर्तमान में ग्रामीण क्षेत्र से दिनेश गांधी और शहरी इलाके से सचिन बघेल महामंत्री हैं।

बताया जा रहा है कि महामंत्री पद को लेकर ही जिलाध्यक्ष पटेल के सामने कई तरह की तकनीकी और राजनीतिक पेचिदगियां खड़ी हुई है। राजनीतिक संतुलन बनाए रखने की वजह से महामंत्री पद को लेकर संगठन में जोर आजमाईश चल रही है। एक जानकारी के मुताबिक शहरी क्षेत्र से राजेन्द्र गोलछा  व सौरभ कोठारी महामंत्री पद के लिए उपयुक्त चेहरे माने जा रहे हैं। कोठारी भाजयुमो के जिलाध्यक्ष के तौर पर काफी सक्रिय रहे। वर्तमान में वह जिला भाजपा के कोषाध्यक्ष हैं। वहीं देहात क्षेत्र से ओबीसी विशेषकर साहू वर्ग को प्रतिनिधित्व दिए जाने की चर्चा है। जिसमें  छुरिया के रविन्द्र वैष्णव, मूलचंद लोधी का नाम चर्चा में है। ब्राम्हण चेहरे में कैलाश शर्मा भी महामंत्री पद के लिए इच्छुक बताए जा रहे हैं।

जिलाध्यक्ष रमेश पटेल अपनी नई टीम को लेकर काफी विचार-विमर्श कर रहे हैं। वह चाहते हैं कि राजनीतिक, क्षेत्रीय व सामाजिक संतुलन का समावेश तैयार कर टीम की घोषणा की जाए। वह निर्विवाद रूप से टीम को अस्तित्व में लाने के लिए जोर लगा रहे हैं। हालांकि भाजपा में काफी उठापटक जारी है। आला नेताओं में अपने समर्थकों को महामंत्री पद पर नियुक्त किए जाने का नए जिलाध्यक्ष पद दबाव है। वहीं दूसरी पंक्ति के नेताओं ने भी अपने करीबियों के नाम को लेकर पूरजोर ताकत झोंक दी है। अगले साल विधानसभा चुनाव से पूर्व भाजपा की नई टीम को संतुलित रूप देने पर ज्यादा ध्यान दिया जा रहा है। यही टीम चुनावी रण पर पार्टी के पक्ष में प्रचार से लेकर अन्य राजनीतिक गतिविधियों को गति देगी।

बताया जा रहा है कि अगले साल के शुरूआत से ही भाजपा आक्रमक होकर सत्तारूढ़ कांग्रेस के खिलाफ सांगठनिक ताकत झोंकने की दिशा में काम कर रही है। नई टीम में ऊर्जावान लोगों को जगह देने के पीछे संगठन का मकसद है कि दमदारी से सियासी मोर्चे पर कांग्रेस सरकार के खिलाफ  डटकर सामना करें।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news