राजनांदगांव

शिक्षकों ने युवाओं को हराकर मारी बाजी
19-Dec-2022 3:09 PM
शिक्षकों ने युवाओं को हराकर मारी बाजी

जिपं अध्यक्ष प्रतिनिधि ने विजेताओं को किया पुरस्कृत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 19 दिसंबर।
खुज्जी विधानसभा के ग्राम जामनारा में संकुल स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष गीता घासी साहू, दीनदयाल साहू, अनंत तिवारी शामिल थे। ग्रामीणों ने अतिथियों का स्वागत सम्मान किया।

संकुल स्तरीय प्रतियोगिता में रस्साकसी में मुख्य अतिथि घासीराम साहू ने सिक्का उछाल कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। जिसमें महिला वर्ग में महिला मंडल जामनारा प्रथम एवं शिक्षिकाओं की टीम द्वितीय स्थान पर रही। इसी तरह पुरूष वर्ग में रस्साकसी प्रतियोगिता में शिक्षकों की टीम प्रथम और युवाओं की टीम जामनारा ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। रस्साकसी के पुरुष वर्ग में तीन राउंड हुए। जिसमें दो राउंड में शिक्षकों ने बाजी मारी और एक राउंड में युवाओं ने बाजी मारी।

मुख्य अतिथि घासी राम साहू एवं अन्य अतिथियों ने विजेताओं को मोमेन्टो भेंटकर सम्मानित किया और विजयी खिलाडिय़ों को शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि खेल हमारे जीवन का अनिवार्य हिस्सा है। हम सबके जीवन में पढ़ाई का बहुत महत्व है। खेल के साथ-साथ पढ़ाई को भी अपने जीवन को ऊंचाइयों तक ले जाने के लिए मेहनत करके पढ़ाई करें। इस अवसर पर दीनदयाल साहू, नरेंद्र भुआर्य ने भी संबोधित किया।

इस अवसर पर ठाकुरराम यादव, तोरनलाल भुआर्य, तुकाराम नेताम, परमेश्वर रावटे, कमलेश कुमार सोरी, बीरबल नेताम, मीनाबाई मंडावी, कलेंदी, सुनीताबाई, लाकेश्वरी, मूलचंद चौधरी , रंजीत नेताम, बृजभान सिन्हा, कौशल कुमार साहू, ढालसिंह साहू, एमएल देवांगन, नारायण खरे, बसंत वैष्णव, असलम खान शामिल थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news