राजनांदगांव

प्रदेश सरकार जनहितकारी योजनाओं के माध्यम से किसानों को सुदृढ़ कर रही है-खंडेलवाल
19-Dec-2022 4:02 PM
प्रदेश सरकार जनहितकारी योजनाओं के माध्यम से किसानों को सुदृढ़ कर रही है-खंडेलवाल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 19 दिसंबर।
खुज्जी विधानसभा के ग्राम चिरचारीखुर्द में 17 दिसंबर को छत्तीसगढ़ शासन के 4 साल पूरा होने के अवसर पर छत्तीसगढ़ गौरव दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर उपस्थित ग्रामीणजनों को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का प्रदेश की जनता को दिए गए संदेश का वाचन किया गया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में राजगामी संपदा न्यास समिति सदस्य व जिला लघु वनोपज के अध्यक्ष रमेश खंडेलवाल समेत मनोज सिन्हा, वन मंडलाधिकारी सलमा फारूखी, वन विभाग के कर्मचारी, रेंजर, गौठान समिति के अध्यक्ष, सदस्यगण, पशुपालकगण, तेन्दूपत्ता संग्राहक गण, वनोपज संग्रहण समिति के पदाधिकारी व सदस्य, राजीव युवा मितान क्लब के सदस्यगण समेत जनप्रतिनिधिगण समेत चिरचारीगांव के ग्रामीण मौजूद थे। 

इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री खंडेलवाल ने  मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के 4 वर्षों के कार्यकाल में किए गए विकास कार्यों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ग्रामीणों की तकलीफों को समझा और सबसे पहले कर्जमाफी कर ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ करते राजीव गांधी किसान न्याय योजना के माध्यम से 2500 रुपए में धान खरीदी शुरू की। वहीं कई जनहितकारी योजनाओं के माध्यम से किसानों को सुदृढ़ कर रही है। श्री खंडेलवाल ने कहा कि छत्तीसगढ़ शासन की ऋणमुक्ति योजना में किसानों के 11 हजार करोड़ रुपए के ऋण माफी, साथ ही 2500 रुपए में धान खरीदी का फैसला मुख्यमंत्री ने लिया, ग्रामीण युवाओं को अधिक से अधिक रोजगार उपलब्ध कराने योजनाएं शुरू की। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार के साथ छत्तीसगढिय़ा संस्कृति को आगे बढ़ाने का काम कर रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा किसानों के लगभग 11 हजार करोड़ रूपए की ऋण माफी और 2500 रूपए में धान खरीदी का फैसला लिया। इस फैसले के साथ ही न्याय का जो सफर प्रारंभ हुआ था वह आज भी जारी है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा ग्रामीण युवाओं को अधिक से अधिक रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने 300 रूरल इंडस्ट्रियल पार्क प्रारंभ किए जा रहे हैं, जिनमें से शेड, बिजली, पानी की व्यवस्था की गई है। यहां युवा अपने छोटे-छोटे उद्योग लगा सकते हैं। इन्हें बैंक से लोन दिलाने और रॉ मटेरियल उपलब्ध कराने में भी राज्य सरकार सहयोग करेगी। गौठानों के उत्पादों के विक्रय के लिए सी-मार्ट प्रारंभ किए गए हैं। 
श्री खंडेलवाल ने  प्रदेश की चार वर्ष की उपलब्धियों की जानकारी देते राजीव गांधी किसान न्याय योजना, राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना, वन अधिकार पट्टों का वितरण, स्वामी आत्मानंद इंग्लिश माध्यम स्कूल, लघु वनोपजों के संग्रहण और वेल्यू ऐडिशन, घोटुल, देवगुडिय़ों के विकास, राम वन गमन पर्यटन परिपथ का उल्लेख किया। 

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news