गरियाबंद

मोर अधिकार मोर आवास के तहत गरजे भाजपा नेता
24-Dec-2022 10:18 PM
मोर अधिकार मोर आवास के तहत गरजे भाजपा नेता

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नवापारा राजिम, 24 दिसंबर। ग्राम पंचायत कोमा में मोर आवास मोर अधिकार के तहत भाजपा द्वारा ग्रामीणों से प्रधानमंत्री आवास के लिए फार्म तैयार कराए गए तथा इसके तहत मांग किया गया है कि शीघ्र हितग्राहियों को आवास का लाभ दिया जाए। कार्यक्रम में भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष डॉ. रामकुमार साहू ने अपने संबोधन में कहा कि कांग्रेस सरकार ने गरीबों के साथ छल किया है उनके आवास को रोककर लाखों परिवार को टूटे-फूटे घरों में रहने के लिए मजबूर कर दिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राज्य शासन को पैसा भेज दिया था लेकिन उन्होंने राज्यांश की पूर्ति न कर बहुत बड़ा छल किया है।

मुख्य वक्ता वरिष्ठ भाजपा नेता जितेंद्र सोनकर कहा कि भूपेश सरकार ने अपने कार्यकाल के इन 4 वर्षों में पूरे प्रदेश के विकास का सत्यानाश कर दिया है। विकास कहीं भी नजर नहीं आ रही है सिर्फ समय व्यतीत करने का काम कर रही हैं। सडक़े खराब हैं प्रधानमंत्री आवास पर रोक लगा दी है। गरीबों के हक छिनने का काम लगातार कर रही है। किसान मोर्चा के पूर्व जिला अध्यक्ष संजीव चंद्राकर ने कहा कि भाजपा हर संभव प्रयास करेगी कि आप सभी को प्रधानमंत्री आवास उपलब्ध हो। प्रदेश व्यापी अभियान चलाकर फार्म इक_ा किए जा रहे हैं। इसे सरकार को भेजा जाएगा।  सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के जिला संयोजक तुलाराम साहू ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास को रोककर भूपेश सरकार गरीबों का हाय ले रही है लेकिन हमें चिंता करने की जरूरत नहीं है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विकास के लिए कृत संकल्पित है। इस मौके पर ज्ञानानंद साहू, ग्राम विकास समिति के अध्यक्ष गोविंद साहू, गांव के वरिष्ठ केजूराम साहू, बिसहत साहू, गोपी साहू, वार्ड पंच घनश्याम साहू, तुलस साहू, बसंत साहू, लखन साहू, तिलक साहू एवं बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news