गरियाबंद

भागवत कथा ही साक्षात कृष्ण है- रूपसिंग
27-Dec-2022 7:52 PM
भागवत कथा ही साक्षात कृष्ण है-  रूपसिंग

नवापारा राजिम, 27 दिसंबर। ग्राम कुरूद (पांडुका) में साहू परिवार के अथक प्रयास व पंडित ऋषिकेश तिवारी के सानिध्य में श्रीमद् भागवत महापुराण कथा ज्ञान सत्संग समारोह कार्यक्रम में रूपसिंग साहू भाजपा नेता एवं सामाजिक कार्यकर्ता जिला गरियाबंद ने कथा के पांचवा दिन में शामिल होकर पूजा अर्चना करते हुए अतिथि उद्बोधन में कहा कि पंडित ऋ षिकेश तिवारी के मधुर वाणी से हम सबको श्री कृष्ण भगवान और माता रुखमणी व सुदामा के चरित्र के बारे में बताया कि आज लगातार इस अंचल में भागवत महापुराण के माध्यम से समाज परिवार को जागरूक करने का काम तेजी से महाराज द्वारा हम सब को प्रेरित करने का काम कर रहे हैं। श्रीमद् भागवत कथा मनुष्य की सभी इच्छाओं को पूरा करती है।

भागवत कथा ही साक्षात कृष्ण है और जो कृष्ण है वही साक्षात भागवत है। भागवत कथा भक्ति का मार्ग प्रशस्त करती है व हवन पूजन की परिक्रमा करने से सभी प्रकार के मनोरथ पूर्ण होते हैं और क्षेत्र में कभी भी अकाल और महामारी का प्रकोप नहीं होता है।

भागवत कथा चुंबक की तरह काम करती है जो मनुष्य के मन को अपनी ओर खींचती है इसके माध्यम से हमारा मन भगवान से लग जाता है और हम सभी को हिंदू सनातन में जन्म लेने के बाद अगर भवसागर पार लगाना है, तो भागवत कथा सुनने का अवसर हमेशा मिलता रहे इससे क्षेत्र में सुख समृद्धि आती है।

इस अवसर पर आयोजक समिति के सभी सदस्य सहित बहुरराम साहू, नरोत्तम साहू, टोमेश्वर साहू, डेमन साहू, मदन साहू, मोनू साहू सहित गणमान्य नागरिक लगभग 200 के आसपास श्रद्धालु उपस्थित होकर भागवत महापुराण का कथा सुनकर अनुसरण कर रहे थे। आयोजन समिति द्वारा साहू का श्रीफल व गमछा सहित सम्मानित किया गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news