गरियाबंद

डेडीकेटेड कोविड हास्पिटल में मॉकड्रिल
27-Dec-2022 7:57 PM
डेडीकेटेड कोविड हास्पिटल में मॉकड्रिल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

गरियाबंद, 27 दिसंबर। कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए गरियाबंद जिला के स्वस्थ्य विभाग एक्शन मोड में है जिला मुख्यालय में 27 दिसंबर को डेडीकेटेड कोविड हास्पिटल में आपातकालीन तैयारियों की जांच करने के लिए एक मॉकड्रिल आयोजित की गई, जिसमें स्वस्थ्य विभाग के आला अधिकारी निरीक्षण में पहुंचे।

गरियाबंद जिला चिकित्सालय के सीएमओ देवेन्द्र नाग से मिली जानकारी के अनुसार, आइसोलेशन बेड की क्षमता, ऑक्सीजन-समर्थित बेड, आईसीयू बेड, वेंटिलेटर-समर्थित बेड, डॉक्टरों, नर्सों, पैरामेडिक्स, आयुष डॉक्टरों की अधिकतम उपलब्धता मरीज को लाने ले जाने के लिए पर्याप्त एंबुलेंस जैसे मापदंडों को परखा गया है।

 डेडीकेटेड कोविड हास्पिटल में वार्ड आरक्षित कर दिए गए हैं। इसी तरह आक्सीजन प्लांट से लेकर वार्ड में लगे बेड तक ऑक्सीजन की सप्लाई, वेंटिलेटर, दवाओं की व्यवस्था आदि की भी व्यवस्था की गई है। इन व्यवस्थाओं की सक्रियता को लेकर आज मंगलवार को मॉक ड्रिल की गई।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news