गरियाबंद

रामानुजन की जयंती पर कई स्पर्धाएं, बच्चों ने लिया हिस्सा
28-Dec-2022 6:37 PM
रामानुजन की जयंती पर कई स्पर्धाएं, बच्चों ने लिया हिस्सा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नवापारा-राजिम, 28 दिसंबर। कुलेश्वर नाथ बाल कल्याण समिति द्वारा संचालित सरस्वती शिशु मंदिर उच्च. विद्यालय माध्यमिक राजिम में पिछले दिनों राष्ट्र गणित दिवस श्री निवास रामानुजन  के जयंती अवसर पर बड़े उत्साह के साथ मनाया गया।

जिसमें प्रमुख विधा ऑनलाइन गुगल फॉर्म गणित प्रश्नोत्तरी गणित प्रदर्श,गणित चित्रकला, रंगोली भोजन स्टॉल पहाड़ा उल्टी गिनती वैदिक गणित प्रश्न मंच, गणित पहेली तत्कालीन भाषण विभिन्न प्रतियोगिता हुई। जिसमें 1125 भाई- बहनो ने हिस्सा लिया, इस अवसर पर संचालन समिति के अध्यक्ष राघोबा महाडिक अपने वक्तव्य में कहा गणित व्यक्तिगत जीवन में ढूंढे तथा गणित शिक्षण का समुचित लाभ लेवे। कृष्ण कुमार यदु ने अपने उद्बोधन में कहां महान गणितज्ञ श्री निवास रामानुजन की जीवनी से हमे प्रेरणा लेनी चाहिए, आचार्य रेमन साहू ने अपने वक्तव्य कहा गणित बहुत सरल सहज विषय है हम अपने दैनिक जीवन की शुरुआत गणित साथ ही करते हैं। इस अवसर पर संचालन समिति के अध्यक्ष राघोबा महडिक, व्यवस्थापक अजय साहू, कोषाध्यक्ष रामकुमार, सदस्य  शिवकुमार सिंह ठाकुर, कालूराम धु्रव ,कृष्ण कुमार यदु, प्राचार्य गोविंद राम चौधरी, प्रधानाचार्य नामदास लहरे, रोशन शुक्ला, अनिल साहू, मंत महाडिक, उत्तम कुमार साहू, रविरंजन तारक, उमेश तारक, लिलेश्वर साहू, योगेश साहू विद्यालय के सभी आचार्य,भगिनी इस कार्यक्रम उपस्थित हुए।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news