गरियाबंद

भक्त माता राजिम जयंती समारोह 7 को
28-Dec-2022 6:38 PM
भक्त माता राजिम जयंती समारोह 7 को

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजिम, 28 दिसंबर। आगामी 7 जनवरी को प्रदेश साहू संघ के अध्यक्ष टहलसिंह साहू के निर्देशन में प्रतिवर्षानुसार प्रदेश स्तरीय भक्त माता राजिम की जयंती धर्म नगरी राजिम में भव्य रूप से मनाया जाना है।

इस हेतु जयंती समारोह के कार्यक्रम प्रभारी छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ के उपाध्यक्ष भुनेश्वर साहू मंगलवार को अचानक राजिम पहुंचे, उन्होंने माता राजिम जयंती समारोह के आयोजन को लेकर साहू समाज राजिम भक्तिन माता समिति के कार्यालय में समिति के पदाधिकारियों से आयोजन को लेकर विचार-विमर्श किए।

7 जनवरी भक्त माता राजिम जयंती समारोह के संबंध में उपस्थित पदाधिकारियों से कहा कि छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ द्वारा राजिम भक्तिन माता जयंती समारोह को भव्य रूप से मनाए जाने का निर्णय लिया गया है, जिसमें प्रदेश साहू संघ द्वारा राजिम भक्तिन माता जयंती समारोह के प्रचार प्रसार की जिम्मेदारी साहू समाज राजिम भक्तिन माता समिति को दी गई है।

1 जनवरी से प्रचार प्रसार के लिए राजिम से दो रथ निकाला जाएगा। प्रचार प्रसार रथ का संचालन एवं भव्य शोभायात्रा की जिम्मेदारी राजिम भक्तिन माता समिति को दी गई है। इस संबंध में कार्यक्रम के प्रभारी भुनेश्वर साहू,भक्तिन माता समिति के अध्यक्ष लाला साहू, संरक्षक डॉ.महेंद्र साहू, कोषाध्यक्ष भोले साहू, महामंत्री  रामकुमार साहू, महासचिव डॉ. लीलाराम साहू (पत्रकार), श्याम साहू, नगर साहू संघ अध्यक्ष भवानी शंकर  साहू, उपाध्यक्ष चोवराम  साहू, से आवश्यक चर्चा एवं विचार विमर्श किए। कार्यक्रम के प्रभारी भुनेश्वर साहू कार्यक्रम स्थल त्रिवेणी संगम मुख्यमंच एवं नवीन मेला मैदान में नवनिर्मित राजिम भक्तिन माता धर्मशाला स्थल का भी जायजा लिया। विदित हो कि 7 जनवरी भक्त माता राजिम जयंती समारोह को सफल बनाने के लिए राजिम क्षेत्र के सामाजिक संगठनों की बैठकों की दौर जारी है। इसी परिपेक्ष में कार्यक्रम के प्रभारी श्री साहू ने बताया कि छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ द्वारा प्रदेश के सभी जिला अध्यक्षों को शामिल होने  के लिए ग्राम, परीक्षेत्र, तहसील स्तर पर व्यापक प्रचार प्रसार करने का दिशानिर्देश जारी किया गया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news