गरियाबंद

मोर आवास मोर अधिकार कार्यक्रम का आयोजन
29-Dec-2022 3:25 PM
मोर आवास मोर अधिकार कार्यक्रम का आयोजन

राजिम, 29 दिसंबर। मोर आवास मोर अधिकार कार्यक्रम का आयोजन भाजपा मंडल फिंगेश्वर के अंतर्गत ग्राम बिजली तथा ग्राम बरभाठा में संपन्न हुआ। उक्त कार्यक्रम में प्रमुख रूप से भाजपा के जिला अध्यक्ष राजेश साहू, वरिष्ठ भाजपा नेता एवं मंडल सह प्रभारी रामूराम साहू,भाजपा मंडल फिंगेश्वर अध्यक्ष डॉ. प्यारेलाल सोनकर ने प्रमुख रूप से कार्यक्रम में वक्ता के रूप में उपस्थित रहे।

भाजपा जिला अध्यक्ष राजेश साहू ने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अति महत्वपूर्ण जनकल्याणकारी योजना प्रधानमंत्री आवास योजना है। सन 2022 तक पूरे देश में आवास योजना पूर्ण करने का लक्ष्य रहा है।
भाजपा नेता रामूराम साहू ने कहा कि पीएम मोदी ने गरीबों के हित को ध्यान में रखते हुए प्रधानमंत्री आवास योजना, किसानों के लिए किसान सम्मान निधि, महिलाओं के लिए उज्ज्वला गैस योजना,गांव में शुद्ध पानी के लिए नल जल योजना सहित अनेक योजनाएं जनहित में लागू किए हैं, किंतु मोदी जी ने आवास योजना के तहत गरीबों को आवास देने हेतु पूरे देश के साथ आज छत्तीसगढ़ में भी राशि भेजा किंतु छत्तीसगढ़ के कांग्रेस के भूपेश सरकार ने आवास योजना रोक रखा है, जिससे गरीब एवं जनता परेशान है। भूपेश सरकार गरीबों के साथ अन्याय कर रही है जिसे आने वाले समय में जनता बताएगी।

भाजपा मंडल अध्यक्ष प्यारेलाल सोनकर ने कहा कि भूपेश सरकार झूठ लाबारी की सरकार है जो छत्तीसगढ़ के विकास में बाधक बन गई है। नागरिकों के हित में कोई भी काम नहीं हो रहा है मोर आवास मूल अधिकार का कार्यक्रम भाजपा नेतृत्व के निर्देश पर प्रत्येक पंचायतों में भाजपा मंडल फिंगेश्वर के नेताओं के द्वारा किया जा रहा है, जिसमें हितग्राहियों एव महिलाओं एवं नागरिकों द्वारा सैकड़ों की संख्या में आवास हेतु आवेदन प्रस्तुत किया जा रहा है।

ग्राम बिजली के कार्यक्रम में प्रमुख रूप से भाजपा जिला अध्यक्ष राजेश साहू, रामूराम साहू, मंडल अध्यक्ष डॉ.प्यारेलाल सोनकर, भाजपा मंडल उपाध्यक्ष अशोक साहू, जनपद सदस्य कीर्ति-गजेंद्र निषाद, वरिष्ठ कार्यकर्ता लिखा निषाद, दयाराम साहू, भाजपा युवा मोर्चा के विनोद साहू सहित सैकड़ों की संख्या में महिलाएं उपस्थित रहे। इसी तरह से ग्राम बरभाठा में भी मोर आवाज मोर अधिकार बृहद रूप से आयोजन हुआ छत्तीसगढ़ के कांग्रेस की भूपेश सरकार को असफल एवं निष्क्रिय तथा जनविरोधी सरकार बताया।

कार्यक्रम में नेताओं के अतिरिक्त ग्राम बरभाठा के वरिष्ठ नेता ईश्वरी साहू, नरेश यादव,परमेश्वर विश्वकर्मा, विशाल साहू, भोला साहू, दुधारराम साहू, किरण प्रसाद तिवारी, अनुराम साहू सहित ग्राम के सैकड़ों महिला एवं पुरुष उपस्थित रहें और अपना आवास फॉर्म जमा किया कार्यक्रम का संचालन नरेश यादव ने किया

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news