गरियाबंद

खुशियों का सामूहिक उत्सव है मड़ई मेला - चंद्रशेखर
02-Jan-2023 3:13 PM
खुशियों का सामूहिक उत्सव है मड़ई मेला - चंद्रशेखर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 2 जनवरी।
क्षेत्र के ग्राम पंचायत बकली में माँ शीतला युवा संगठन ग्राम बकली भाठापारा व ग्रामवासियों के तत्वावधान में मड़ई मेले का भव्य आयोजन किया गया।
मड़ई मेले के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत सदस्यद्वय चंद्रशेखर साहू एवं रोहित साहू उपस्थित हुए। विशेष अतिथि के रूप में सरपंच प्रतिनिधि मुन्ना कुर्रे, भाजपा किसान मोर्चा के पूर्व जिलाध्यक्ष संजीव चंद्राकर, भाजपा मण्डल महामंत्री धर्मेंद्र ध्रुव, उपसरपंच मणिराम मिरी, जनपद सदस्य शशिकला गौतम रात्रे, भाजपा मंडल राजिम उपाध्यक्ष चन्द्रप्रकाश सेन शामिल हुए। ग्रामवासियों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि चंद्रशेखर साहू ने कहा कि मड़ई मेला छत्तीसगढ़ के ग्रामीण क्षेत्र का प्रमुख त्यौहार है जिसमें जीवन की तमाम खुशियां प्रतिबिंब की तरह दिखाई देते हैं।

मड़ई में रिश्तेदार, सगा-संबंधी, मित्र निमंत्रण मिलने पर आते हैं और अपने रिश्तेदारों से भेंट मुलाकात कर हाल-चाल जानते हुए खुशियां बांटते हैं। इस प्रकार के मेला मड़ई को प्रोत्साहन दिया जाना चाहिए। पुराने लोग प्रतिवर्ष चार माह की खेती किसानी की मेहनत के बाद सामूहिक उत्सव के रूप में गांव में मड़ई का आयोजन किया जाता है। इन दिनों आधुनिकता की दौड़ में ऐसे त्योहारों का महत्व कम हो रहा है। यह खुशियों का सामूहिक उत्सव है।

जिला पंचायत सदस्य रोहित साहू ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों से छग की पहचान व संस्कृति की झलक दिखाई देती है। छोटे-छोटे गांव में मेला जैसा दृष्य दिखाई देता है। अंचल में भीड़ भरा कार्यक्रम ग्रामीणों के उत्साह व भाईचारे का प्रतीक है। ऐसे ही आयोजन से हमें छग की संस्कृति को युवाओं के बीच परिचय कराने का सर्वोत्तम मार्ग है। संजीव चंद्राकर ने कहा मड़ाई के माध्यम से गावो में भाईचारा समरस्ता की भाव बढ़ता है। एक स्थान पर एक साथ हजारो लोग इक_ा होकर मेला मड़ई का आनंद लेते है।

सरपंच प्रतिनिधि मुन्ना कुर्रे ने स्वागत उद्बोधन करते हुए सभी अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया। मंच का संचालय टीकम सेन ने किया।
इस अवसर पर रामभगत ध्रुव, इंदरमन तारक, जुगराम यादव, बहुर साहू, चेतन यादव, केशो ध्रुव, विष्णु मन्नाडे, विकास साहू सचिव, तुलस साहू, गणपत तारक, विजय भारती, प्रीतम बंजारे, सहदेव साहू, मन्नू साहू, सरतु साहू, हेमू साहू, माँ शीतला युवा संगठन से दिनेश साहू, शेखर साहू, रामजी साहू, हेमंत साहू, तामेश्वर साहू, भुवन साहू, तुलस साहू, कुशाल साहू, यशवंत कोसले, तोरण साहू, टीकम साहू, शीतल तारक, हरिश तारक, लक्ष्मण यादव, शेखर तारक, महिला कमांडो के सदस्य व राजीव युवा मितान क्लब के सभी साथी सहित ग्राम वासी उपस्थित थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news