रायगढ़

जंगली सुअर का शिकार करने वाले दो शिकारी गिरफ्तार, एक फरार
02-Jan-2023 6:45 PM
जंगली सुअर का शिकार करने वाले दो शिकारी गिरफ्तार, एक फरार

बोरी में भरकर ले जाते समय वन अमला ने पकड़ा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायगढ़, 2 जनवरी। गोमर्डा अभ्यारण्य में कई प्रकार वन्यप्राणी विचरण करते हैं। ऐसे में शिकारी भी सक्रिय हो जाते हैं, लेकिन वन अमला भी इन पर निगरानी करता है। ऐसे में रविवार को जंगली सुअर का शिकार विस्पोटक से तीन शिकारियों ने किया और उसे बोरी में भरकर ले जा रहे थे। तभी वन अमला को इसकी जानकारी लगी और दो शिकारियों को धरदबोचा। वहीं एक आरोपी फरार है। मामले में आरोपियों के खिलाफ अपराध कायम कर न्यायालय में पेशकर न्यायिक अभिरक्षा में रिमांड पर जेल दाखिल किया गया है।

इस संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक महासमुंद जिला के सराईपाली घेसपाली निवासी अजय सारथी, शिवकुमार यादव व सारंगढ़ जिला के बिरसिंहडीह निवासी सोनसाय यादव ने गोमर्डा अभ्यारण्य सारंगढ़ परिक्षेत्र के कक्ष क्रमांक 887 पीएफ में जंगली सुअर का शिकार विस्पोटक गोला से किया। इसके बाद बोरी में भरकर इसे मोटर सायकिल से सराईपाली की ओर ले जा रहे थे। तभी मामले की जानकारी वन अमला को लगी तो तत्काल वनकर्मियों ने दो शिकारियों को धरदबोचा, लेकिन सोनसाय मौके से फरार हो गया।

मामले में आरोपियों के खिलाफ अपराध कायम कर न्यायालय में पेश किया। जहां से न्यायिक अभिरक्षा में रिमांड पर जेल दाखिल कराया गया है। वहीं फरार आरोपी की तालाश जारी है। उक्त कार्रवाई में गोमर्डा अधीक्षक एके बिंदराज, परिक्षेत्र अधिकारी राजू प्रसाद सिदार, परिक्षेत्र सहायक बरतराम सिदार, वन रक्षक मंगल सिंह निषाद, वन रक्षक रघुनाथ यादव, खगेश्वर प्रसाद, मिथिलेश दास महंत, कुलदीप सिंह बरगाह, सुरक्षा श्रमिक भोजराम चैहान की भूमिका सराहनीय रही है।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news