रायगढ़

नए साल का लोगों ने मस्ती के साथ किया स्वागत
02-Jan-2023 7:52 PM
नए साल का लोगों ने मस्ती के साथ किया स्वागत

मंदिरों व पिकनिक स्पॉट में रही लोगों की भीड़

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायगढ़, 2 जनवरी। साल 2022 बीत गया और रविवार को लोगों ने नए साल में प्रवेश किया। नए साल 2023 का स्वागत लोगों ने जमकर मस्ती के साथ किया। रविवार की सुबह से जहां शहर के विभिन्न मंदिरों में पूजा अर्चना करके लोगों ने नए साल की शुरुआत की। वहीं नए साल के अवसर पर जिले के सभी पिकनिक स्पॉट गुलजार रहे। हजारों की संख्यों में लोगों को अलग-अलग जगहों पर पिकनिक मनाते देखा गया।

नए साल की सुबह रायगढ़ शहर के बुढ़ीमांई मंदिर, कोसमनारा बाबा धाम, निकले महादेव मंदिर, गौरीशंकर मंदिर, सांई मंदिर, पहाड़ मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी देखी गई। लोगों ने पूजा अर्चना कर नये साल में नई उम्मीद, नए सपनों के साथ प्रवेश किया। साथ ही साथ लोगों ने एक-दूसरे को नये साल की बधाई दी। साथ ही नया साल सबके जीवन में ढेर सारी खुशिया लेकर आए इसकी कामना भी की।

नए साल के अवसर पर इस बार शहर के पिकिनक स्पॉट इंदिरा विहार, टीपाखोल, केलो डेम, परसद वाटर फॉल, पचधारी, ईको पार्क, बोतल्दा रॉक गार्डन, राबो डेम के अलावा विभिन्न पिकनिक स्पॉट में लोगों को अच्छी खासी भीड़ देखी गई। पिकनिक स्पॉट में लोगों ने परिवार, दोस्तों के साथ पहुंचकर पिकनिक का आनंद लिया और एक दूसरे को नए साल की बधाई भी दी। वहीं शाम के समय शहर के चक्रधर नगर क्षेत्र में स्थित कमला नेहरू पार्क भी नये साल के अवसर पर गुलजार रहा। यहां भी हजारों की संख्या में लोगों की भीड़ रही।  

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news