रायगढ़

होटल के किचन गार्डन में कथित फायरिंग की खबर निकली झूठी
03-Jan-2023 4:44 PM
होटल के किचन गार्डन में कथित फायरिंग की खबर निकली झूठी

जांच में घर पर अपने हाथ में फायर करने के मिले सबूत

एफआईआर कराने से पीछे हटा शिकायतकर्ता

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 3 जनवरी।
अलंकार होटल के किचन गार्डन में कथित फायरिंग की खबर झूठी निकली। पुलिस की पड़ताल में शिकायतकर्ता के द्वारा स्वयं अपने घर पर अपने हाथ में फायर करने के सबूत मिले। एफआईआर कराने से भी शिकायतकर्ता पीछे हट गया है।
पुलिस के अनुसार एक जनवरी की रात कोतरारोड में निवासरत रिटायर्ड डॉ. पी.के. पटेल (65 वर्ष) द्वारा जिला पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना दी गई कि उस पर होटल अलंकार किचन गार्डन में न्यू ईयर पार्टी मना रहे किसी युवक द्वारा उनके हाथ पर फायर किया गया है।

घटना की सूचना थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक शनिप रात्रे को मिलते ही तत्काल अपने स्टाफ के साथ कोतरारोड़ बाईपास के अलंकार होटल पहुंचे। जहां शिकायतकर्ता डॉ पी. के. पटेल के मौजूदगी में पुलिस टीम द्वारा होटल में मौजूद लोगों से पूछताछ कर जांच पड़ताल की गई।  

शिकायतकर्ता ने बताया कि उसका घर होटल की बाउंडरी से लगा हुआ है, रात्रि तेज आवाज में बज रहे डीजे को बंद कराने होटल गया था, इस दौरान किसी ने उस पर फायर की जो उसके हाथ पर चोट आया है।
डॉ. पटेल के बताए घटनास्थल पर किसी भी प्रकार के संघर्ष, फायरिंग अथवा खून(ब्लड) के निशान नहीं मिले। किंतु आहत के हाथ पर चोट का निशान और हाथ पर कार्बन के कण मौजूद थे, जिसे लेकर टी.आई. शनिप रात्रे डॉ. पी.के. पटेल से बारीकी से पूछताछ कर डॉ. पटेल के घर जाकर तस्दीक किए।

डॉ. पटेल के घर कमरे के फर्श पर खून के महीन निशान था तथा फायरिंग से दीवार पर बुलेट (राउंड) के टकराने के निशान पाए गए।
पुलिस की जांच पर पाया गया कि डॉक्टर पटेल द्वारा स्वयं अपने हाथ पर सटाकर फायर किया गया है, जिस कारण उनके हाथ में फायरिंग से कार्बन के कण हाथ में और राउंड के दीवार पर टकराने के निशान मौजूद हैं और घटना अलंकार होटल किचन गार्डन पर न होकर डॉ. पटेल के घर कमरे का है।

कोतवाली पुलिस ने आहत का डॉक्टरी मुलाहिजा करा कर जांच आगे बढ़ा रही थी कि डॉ. पी.के. पटेल द्वारा स्वत: एफआईआर कराने से आनाकानी किए।
पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीना ने कोतवाली पुलिस को डॉ. पी.के. पटेल के पास रखे रिवाल्वर और उसके लायसेंस की जांच करने और एफ.एस.एल. टीम को होटल और डॉ. पटेल के घर का बारीकी से निरीक्षण करने के निर्देश दिए हैं साथ ही सायबर सेल और कोतवाली पुलिस की टीम होटल में लगे सभी सीसीटीवी फुटेज चेक किए जा रहे हैं।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news