रायगढ़

चलती ऑटो में लगी आग, बड़ी दुर्घटना टली
05-Jan-2023 2:47 PM
चलती ऑटो में लगी आग, बड़ी दुर्घटना टली

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 5 जनवरी।
शहर के जूटमिल रोड पर बुधवार की दोपहर एक चलती हुई आटो में अचानक आग लग जाने से अफरा-तफरी की स्थिति निर्मित हो गई। बाद में स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया जा सका और आटो चालक इस हादसे में झुलसने से बाल-बाल बच गया।

मिली जानकारी के अनुसार बुधवार की दोपहर लगभग ढाई बजे ओवरब्रिज पार करने के बाद जूटमिल रोड पर जा रही चलती ऑटो में अचानक आग लग गई उपरोक्त ऑटो चालक इस बात से अनभिज्ञ होकर लगभग आग लगने की स्थिति में ही 50 मीटर तक गाड़ी चलाता रहा इस बीच पीछे से देखने वाली मोटर सवार लोगों द्वारा ओवरटेक कर जब ऑटो चालक को आग लगने की बात कही गई तो ठीक पेट्रोल पंप के पहले मस्जिद के सामने ऑटो रुकी और देखा तो ऑटो चालक के होशो हवास उड़ गए और आनन-फानन में इधर-उधर आग बुझाने दौड़ पड़ा। तथा अचानक बीच सडक़ पर आटो में आग लग जाने पर सडक़ पर भी आने जाने वाले राहगीरों की भीड़ लग गई।

सडक़ किनारे ही किसी सज्जन द्वारा मवेशियों को पानी पीने के लिए कोटना लगाया गया था जिसमें पानी लबालब भरी थी तथा बगल में ही दुकान में प्लास्टिक की बाल्टी बेचने के लिए रखी गई थी, जिसके सहारे ऑटो चालक ने कोटना में भरे पानी अपने गाड़ी में लगे आग को बुझाया। आग काफी लग चुकी थी तीन चार बाल्टी पानी मारने के बाद भी धुआं उठता रहा, लेकिन राहत की बात रही कि इस घटना में किसी भी प्रकार की जान माल का कोई नुकसान नहीं हुआ है! और ना ही आग लगने की स्थिति में ऑटो पर कोई सवार थे! उपरोक्त आटो चालक नानू साहू नामक युवक नवापारा वार्ड नंबर 34 का निवासी है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news