रायगढ़

करंट से मजदूर की मौत
05-Jan-2023 2:50 PM
करंट से मजदूर की मौत

क्रशर संचालक के खिलाफ परिजनों का फूटा गुस्सा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़,  5 जनवरी। 
गुडेली क्षेत्र के एक क्रेशर में करंट के झटके से मजदूर की मौत हो गई। मृतक को संचालक द्वारा बिना घर और थाना में सूचना दिए रायगढ़ अस्पताल ले जाया गया जिससे परिजनों और ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त रहा। मामले में सिटी कोतवाली पुलिस को किसी प्रकार की कोई तहरीर नहीं मिल सकी है। रायगढ़ पुलिस से घटना की रिपोर्ट आने के बाद पुलिस जांच कर वैधानिक कार्रवाई की बात कर रही।

दरअसल पूरी घटना शनिवार की शाम लगभग चार बजे की है। जहां 35 वर्षीय धौराभाठा निवासी दीनदयाल चैहान गुडेली क्षेत्र के एक क्रेशर में सीसीटीवी लगाने लोहे की एंगल लगा रहा था। अचानक लोहे की एंगल नजदीक से गुजरी विद्युत तार में जा गिरी और मजदूर को करंट की चपेट में आ गया जिसे झटका लगा और वह जमीन पर गिरा और बेहोश हो गया। आनन-फानन में उन्हें नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र की जगह रायगढ़ अस्पताल उपचार के लिए ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने उनको मृत घोषित कर दिया क्रेशर संचालक की मनमानी से ग्रामीण व परिजनों में काफी आक्रोश रहा। नाराज परिजन शव को शववाहन से उतारे मना कर घंटो सडक़ में खड़े मुआवजा की मांग करते रहे। संचालक द्वारा मुआवजा दिए जाने के बाद शव को अंतिम संस्कार के लिए ले जाया गया।

बहरहाल पूरे मामले में क्रेशर संचालक द्वारा नजदीकी थाना और परिवार जनों को सूचना दिए बैगेर युवक को रायगढ़ ले जाना संदेह और लापरवाही को दर्शाता है,लेकिन इतनी बढ़ी घटना के बाद मामले में पुलिस का संज्ञान नही लेना और रिपोर्ट का इंतजार करना समझ से परे है।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news