गरियाबंद

6 सूत्रीय मांगों के लिए हड़ताल की बनी रणनीति
09-Jan-2023 5:26 PM
6 सूत्रीय मांगों के लिए हड़ताल की बनी रणनीति

आंबा कार्यकर्ता-सहायिका सरकार के खिलाफ सडक़ पर उतरेंगी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

गरियाबंद, 9 जनवरी। अपनी छ: सूत्रीय मांगों को लेकर 23 से 27 जनवरी तक राजधानी रायपुर में 5  दिवसीय महापड़ाव किया जाएगा। यदि सरकार इन 5 दिन में हमारी मांगों पर विचार नहीं करती तो बाध्य होकर 28 तारीख से अनिश्चित कालीन हड़ताल के लिए पूरा छत्तीसगढ़ की कार्यकर्ता सहायिका सरकार के खिलाफ सडक़ों पर उतरेगी।

रविवार को गरियाबंद साहू भवन रावनभाटा में छत्तीसगढ़ आंगन बाड़ी कार्यकर्ता सहायिका संघ 409 की जिला स्तरीय बैठक आयोजित की गई, जिसमें जिले के गरियाबंद, मैनपुर, देवभोग, फिंगेश्वर से कार्यकर्ता एवं सहायिका हजारों की संख्या में उपस्थित रहीं।

संघ की प्रांताध्यक्ष सरिता पाठक ने बताया कि छत्तीसगढ़ सरकार के घोषणा पत्र में किए गए वायदे को पूरा नहीं किए जाने के विरोध में पूरे छत्तीसगढ़ में बैठक लेकर 2 जनवरी से हड़ताल का बिगुल बज चुका हैं। नौ जनवरी को सभी जिले में कलेक्टर महोदय एवं जिला महिला बाल विकास अधिकारी को प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया।

अपनी छ: सूत्रीय मांगों को लेकर 23 से 27 जनवरी तक राजधानी रायपुर में 5 दिवसीय महापड़ाव किया जाएगा। यदि सरकार इन 5 दिन में हमारी मांगों पर विचार नहीं करती तो बाध्य होकर 28 तारीख से अनिश्चित कालीन हड़ताल के लिए पूरा छत्तीसगढ़ की कार्यकर्ता सहायिका सरकार के खिलाफ सडक़ों पर उतरेगी।

संघ की जिलाध्यक्ष मंजरी गुप्ता ने बताया कि इस महापड़ाव एवं अनिश्चित कालीन हड़ताल के लिए गरियाबंद जिले में पूर्ण रूप से तैयारी की जा चुकी है। छत्तीसगढ़ सरकार के कार्यकाल को 4 वर्ष पूर्ण हो गए। पर इन 4 वर्षों में हमारी किसी भी मांग को पूरा नहीं किया है। अपनी घोषणा पत्र के अनुसार न ही कलेक्टर दर पर मानदेय, न ही शासकीय किए।

तीन चरणों की बनाई हड़ताल की रणनीति

22 जनवरी तक कत्र्तव्य अवधि में काली पट्टी और बैच लगाकर विरोध प्रदर्शित करना। 23 से 27 जनवरी तक प्रदेश के सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका सामूहिक अवकाश में रहेंगे और उक्त 5 दिवस रायपुर राजधानी मुख्यालय में प्रांतीय महापड़ाव करेंगे। इसके बाद भी मांग पूरा नहीं होने पर 28 जनवरी से इसको अनिश्चित कालिन हड़ताल को निरंतर करते हुए जिला स्तर पर विस्तार किया जाएगा।

उक्त बैठक में  मैनपुर ब्लाक अध्यक्ष हेमिन निर्मलकर, फिंगेश्वर ब्लाक अध्यक्ष दुलारी साहू,गरियाबंद ब्लाक अध्यक्ष ईश्वरी वर्मा, देवभाग ब्लाक अध्यक्ष अंबिका बघेल, जिला उपाध्यक्ष कल्याणी मिश्रा, महेश्वरी देवदास, कचरा साहू, नीरा ध्रुव, यादबाईं, हसीना बेगम, जयंती सिन्हा, रूखमणी, हसीना बेगम मालगांव, केशर, कुंती, रुबीना बानो, उमा कश्यप, कमलेश्वरी, लक्ष्मी, मिथलेश साहू, चित्ररेखा, प्रांतीय सलाहकार ममता यादव, कार्यकारिणी रानू सोनी , उत्तरा निर्मलकर उपस्थित रहीं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news