गरियाबंद

राजिम माघी पुन्नी मेला की तैयारियां पूर्व वर्षों के अनुरूप शुरू करें- ताम्रध्वज
10-Jan-2023 7:48 PM
राजिम माघी पुन्नी मेला की तैयारियां पूर्व वर्षों के अनुरूप शुरू करें- ताम्रध्वज

   केन्द्रीय समिति की बैठक में धर्मस्व मंत्री ने दिए निर्देश   
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
 नवापारा राजिम, 10 जनवरी।
मंगलवार को राजिम माघी पुन्नी मेला की तैयारी के लिए केंद्रीय समिति की बैठक धर्मस्व मंत्री ताम्रध्वज साहू की अध्यक्षता में राजिम नगर पंचायत के मंगल भवन में संपन्न हुई। बैठक में राज्य गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष महामंडलेश्वर महंत रामसुंदर दास, राजिम विधायक अमितेश शुक्ल, पूर्व सांसद चंदूलाल साहू की विशेष उपस्थिति थी। 

बैठक में धर्मस्व मंत्री ताम्रध्वज साहू ने कहा कि राजिम माघी पुन्नी मेला की तैयारियां पूर्व वर्षों के अनुरूप प्रारंभ करें। उन्होंने स्पष्ट किया कि मेले में श्रद्धालुओं की सहुलियत और सुरक्षा को देखते हुए व्यवस्थाएं पूर्ववत रहेंगे। बेरिकेडिंग, सुरक्षा और भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस प्रशासन द्वारा आवश्यक व्यवस्थाएं की जाएगी। 

मंत्री श्री साहू ने कहा कि परंपरा के अनुरूप इस वर्ष राजिम माघी पुन्नी मेला 5 फरवरी से 18 फरवरी तक आयोजित होगा। उन्होंने कहा कि लोगों की सुविधा के लिए पूर्व आयोजन की तरह सडक़, शौचालय, बिजली, पानी, स्वास्थ्य सफाई आदि की व्यवस्था की जाएगी। इसी तरह अन्य विभागों को भी उनके कार्य के अनुरूप जिम्मेदारी दी गई है। मेला संबंधित विभागों को पूर्व अनुसार तैयारी के निर्देश दिए है तथा विभागों को तत्काल तैयारी करने के निर्देश दिए हैं। 

मंत्री ताम्रध्वज साहू ने गरियाबंद जिले की कलेक्टर प्रभात मलिक को इस संबंध में आवश्यक तैयारी करने के निर्देश दिए है। पंचकोशी धाम में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन करने के भी निर्देश दिए। बैठक के दौरान अन्य जनप्रतिनिधियों और नागरिकों के सुझाव को भी महत्व देते हुए आयोजन सुनिश्चित किया जाएगा। उन्होंने एक स्थानीय समिति का गठन कर लोगों को जोडऩे तथा समिति के लोगो को मेला में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए आवश्यक सहयोग करने का सुझाव दिया।

इस अवसर पर राज्य गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष महामंडलेश्वर महंत रामसुंदर दास ने कहा कि राजिम मेला का आयोजन गरिमा के अनुरूप किया जाए। 

राजिम विधायक अमितेश शुक्ल ने कहा कि इको फ्रेंडली शौचालय का निर्माण किया जाए। मेले में साफ सफाई की व्यवस्था पुख्ता की जाए। पानी की उचित व्यवस्था की जाए। श्रद्धालुओं के लिए दाल-भात सेंटर की उचित व्यवस्था की जाए। उन्होंने स्थानीय स्तर पर निगरानी समिति गठित करने के सुझाव दिए। उन्होंने श्रद्धालुओं के ठहरने के लिए धर्मशाला निर्माण कराने का भी सुझाव दिए।

बैठक में पूर्व सांसद चंदूलाल साहू ने कहा कि राजिम एनीकेट में स्थायी रूप से पानी भरा रहना चाहिए जिसके लिए एनीकेट के अंदर मलबा रेत एवम झाड़ी को हटाकर गहरा किया जाए, ताकि दर्शनार्थी और अस्थि विसर्जन के लिए आए हुए लोगों को स्नान पुण्य का लाभ मिल सके।

वर्तमान स्थिति में राजिम नगर धूल धूसरित है उसे व्यवस्थित करने के लिए सडक़ किनारे (साइड सोल्डर) पाईं में पेवर ब्लॉक या सीसी रोड या डामरीकरण किया जाए।

शिवाजी चौक राजिम से पितईबंद तथा पोखरा रोड को व्यवस्थित किया जाए जिसमें आमापारा, पितईबंद, बफली, रॉवा तथा पोखरा रहवासी स्थल में सडक़ किनारे में पेवर ब्लॉक या सीसी रोड बनाया जाए।
सुंदर लाल शर्मा चौक से चौबेबांधा स्वीकृत सडक़ अविलंब प्रारंभ किया जाए।

राजिम से छुरा तक रोड चौड़ीकरण विगत 4 वर्षों से लंबित है सिंगल रोड होने के कारण आने जाने वालों को काफ़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है जिसे अति शीघ्र प्रारंभ किया जाए।
राजिम से रायपुर तथा राजिम से महासमुंद जाने वाली बसों को जगह जगह न रुकने दिया जाए।

बैठक के अंत में गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने विभागीय अधिकारियों को निराकरण हेतु आवश्यक निर्देश दिए है।

साहू समाज राजिम भक्तिन मंदिर समिति के अध्यक्ष लालासाहू ने अपना सुझाव रखते हुए कहा कि पिछले साल साहू समाज द्वारा पुन्नी मेला में पूरे 15 दिन निशुल्क भोजन भंडारा का व्यवस्था किया गया था।

इस साल भी समिति द्वारा का यह आयोजन किया जाना है इसके लिए एक सर्व सुविधा युक्त ड डोम की मांग किया, जिस पर मंत्री जी ने लाला साहू के सुझाव पर ध्यान पूर्वक सुनते हुए पूरा करने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया।

कलेक्टर प्रभात मलिक ने कहा कि राजिम माघी पुन्नी मेला से संबंधित सभी निर्देश व सुझावों का कार्ययोजना तैयार कर गरिमा के अनुरूप मेले के आयोजन सुनिश्चित किया जाएगा। 

इस दौरान पूर्व सांसद चंदूलाल साहू, जिला पंचायत सदस्य लक्ष्मी साहू,केन्द्रीय समिति के सदस्य लीलाराम साहू, ताराचंद मेघवानी, गिरीश राजानी, राम कुमार गोस्वामी, जनपद पंचायत फिंगेश्वर अध्यक्ष पुष्पा साहू, नगर पालिका अध्यक्ष धनराज मध्यानी, राजिम नगर पंचायत अध्यक्ष रेखा जितेंद्र सोनकर,भावसिंग साहू, पूर्व पालिका उपाध्यक्ष जीत सिंह, राजिम भक्तिन मंदिर समिति के पूर्व अध्यक्ष डॉ.महेंद्र साहू,भोले साहू,त्रिलोक साहू, भवानी शंकर साहू, रामकुमार साहू, स्थानीय जनप्रतिनिधि, कलेक्टर गरियाबंद प्रभात मलिक, पुलिस अधीक्षक अमित तुकाराम कांबले, जिला पंचायत सीईओ रोक्तिमा यादव, अपर कलेक्टर अविनाश भोई सहित संबंधित विभाग के अधिकारी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news