गरियाबंद

मारुति महायज्ञ के समापन में जिपं सदस्य रोहित हुए शामिल
11-Jan-2023 3:16 PM
मारुति महायज्ञ के समापन में जिपं सदस्य रोहित  हुए शामिल

राजिम, 11 जनवरी। मां बाप की सेवा ही सबसे बड़ी ईश्वर की भक्ति है। किस्मत वाले हैं जिनके मां बाप हैं उनकी सेवा करने से जो फल मिलता है उन्हें बयां नहीं किया जा सकता। इसलिए बड़े बूढ़ों का सम्मान करें, उनका आदर सत्कार करें, जीवन धन्य हो जाएगा। उक्त बातें मंगलवार को बेलटुकरी में आयोजित तीन दिवसीय विराट मारुति महायज्ञ के समापन समारोह में पहुंचे जिला पंचायत सदस्य रोहित साहू ने कहा। उन्होंने सैकड़ों श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए कहा कि हिंदू धर्म सनातन है। विदेशी लोग हिंदू धर्म को अपनाने में लगे हुए हैं लेकिन बड़ी विडंबना है कि हमारे देश के लोग ही अपने धर्म को छोडक़र दूसरे धर्म में जा रहे हैं। कहा जाता है कि जन्म से लेकर पूरी मरन तक ईश्वर हमारी रक्षा करते हैं।
 

तब हम सही मायने में अपना जीवन जी पाते हैं। सुख और दुख तो जीवन का दो पहलू है जिस तरह से धूप और छाया होती हैं ठीक उसी तरह से सुख और दुख दोनों आता है दुख में घबराने की जरूरत नहीं है क्योंकि यह बहुत कम दिनों के लिए रहता है और सुख के लिए ज्यादा समय मिलता है जिस धर्म में हमारा जन्म हुआ है उनको बिल्कुल ना भूलें। दिक्कत में अपना धर्म ना बिगाड़े। किसी दूसरे के चिकनी चुपड़ी बातें तथा भ्रम जाल में ना फंसे। जो भी याचना करनी है अपने ही धर्म के देवी-देवताओं से करें मनोकामना अवश्य पूरी होगी। पूर्ण श्रद्धा एवं निष्ठा होनी जरूरी है। हमें फक्र होनी चाहिए कि हमारा जन्म हिंदू धर्म में हुआ है जहां 33 कोटि देवी देवताओं की पूजा अर्चना की जाती है। उन्होंने कहा कि छोटे बच्चे के सामने कभी भी गलत शब्दों का उपयोग ना करें बल्कि अच्छे शब्द बोले इससे उनमें अच्छाई आएगी। हो सके तो घर में रामायण की चार चौपाई अवश्य पढ़ें इससे एक अच्छा माहौल क्रिएट होता है। उन्होंने यज्ञ के बारे में कहा कि जहां भी यज्ञ का कार्यक्रम होता है यज्ञ कुंड में आहुति डाली जाती है समिधा जलते हैं और उनकी सुगंध जहां तक फैलती है वहां तक पॉजिटिव एनर्जी उपस्थित होते हैं लोगों में अच्छे विचार पनपते हैं। बेलटुकरी गांव से मेरा बालपन से आना जाना लगा हुआ है यहां के लोग बहुत धार्मिक है। क्योंकि धर्मिता से ही अनुशासन आती है और समय-समय पर होने वाले यह धार्मिक कार्यक्रम लोगों को एकता के सूत्र में पिरोने का काम कर रही है। पूर्व सरपंच पुराणिक साहू एवं चेमनलाल धीवर ने शानदार आयोजन के लिए ग्रामवासियों को धन्यवाद कहा। मौके पर उपस्थित पंचकोशी पीठाधीश्वर संत सिद्धेश्वरानंद महाराज रोहित साहू को आशीर्वाद प्रदान किया। इस अवसर पर धर्म की जय हो का नारा गूंजने लगा। उल्लेखनीय है कि गत 14 वर्षों से लगातार विराट मारुति महायज्ञ का आयोजन गांव में हो रहा है इससे एक धर्ममय माहौल बना हुआ है। भोग भंडारे  में ग्रामीण प्रसाद ग्रहण किया। इस मौके पर अतिथियों का शानदार सम्मान किया गया तथा बड़ी संख्या में ग्राम वासी सावंत साहू, देवनाथ साहू, कमलनारायण देवांगन, देवचंद साहू, तेजराम साहू, कौशल साहू, तुकाराम तारक, रेखु तारक, मोहित साहू, कपिल साहू, रेवा साहू, झाड़ू सेन, भानूप्रताप, लीला राम, संतोष ढीवर आदि हजारों की संख्या में ग्रामवासी उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news