सूरजपुर

स्कूल हुआ खंडहर, लापरवाही का नतीजा भुगत रहे छात्र
12-Jan-2023 6:26 PM
स्कूल हुआ खंडहर, लापरवाही का नतीजा भुगत रहे छात्र

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सूरजपुर, 12 जनवरी।
सुरजपुर जिले के दूरस्थ क्षेत्र चांदनी बिहार पुर पुरान पारा  प्राथमिक पाठशाला सालों से पड़ा है जर्जर, ग्रामीणों ने विधायक को लिखा पत्र।

प्रार्थी भोपाल सिंह के साथ-साथ वार्ड पंच उदय शरण सिंह देवी सिंह पंच देव पति सिंह राम लल्लू सतनारायण सिंह यदृष्टिक सिंह कमता सिंह अवधेश सिंह अरुण सिंह राज कुंवर बिहार पुर सरपंच मोहन सिंह उपसरपंच कुंते प्रसाद अग्रहरी पंचायत सचिव मुकेश कुमार जयसवाल सहित ग्रामीणों का कहना है कि यह स्कूल भवन खंडहर से तब्दील हो चुका है। यह भवन तोडक़र नया भवन बनवाने की मांग की है।

ग्रामीणों का कहना है कि यह भवन कई वर्षों से खंडहर से तब्दील है इस भवन में बच्चे पढऩे को मजबूर खंडहर भवन होने से बच्चों का ध्यान भवन के ऊपर रहता है जिस कारण बच्चों को पढ़ाई में डिस्टर्ब होती है, जिसे देखते हुए ग्रामीणों ने विधायक को लिखा पत्र। ग्रामीणों ने क्षेत्रीय विधायक पारसनाथ रजवाड़े से जल्द से जल्द इस भवन को तोडक़र नया भवन बनवाने की मांग की है। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news