रायगढ़

26 टन चोरी के कोयले के साथ आरोपी गिरफ्तार
18-Jan-2023 5:09 PM
26 टन चोरी के कोयले के साथ आरोपी गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 18 जनवरी।
कोतवाली पुलिस द्वारा मुखबिर लगाकर चोरी का कोयला अवैध रूप से स्थानीय प्लांट में खपाये जाने की सूचना पर नाकेबंदी कार्रवाई कर पुराना जिंदल बेरियर उर्दना के पास एक 18 चक्का ट्रेलर वाहन को 26 टन लोड कोयला समेत पकड़ा गया है। ड्राइवर से पूछताछ में उसके पास कोयले का कोई कागजात नहीं पर चोरी का कोयला होने के संदेह पर पुलिस द्वारा ट्रेलर से कोयला जब्त कर वाहन चालक पर कार्रवाई कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

देर शाम पुराना जिंदल बैरियर उर्दना के पास नाकेबंदी कर रही कोतवाली पुलिस की टीम संदेही द्वारा बताए गए 18 चक्का ट्रेलर को रोककर ड्राइवर से पूछताछ करने पर ड्राइवर अपना नाम राम भरोसी गौतम (40) इटाहा देवीपुर थाना रायपुरा जिला चित्रकूट (उत्तर प्रदेश) का रहने वाला तथा बिलासपुर कोल डिपो से कोयला लेकर पूंजीपथरा जाना बताया।

ड्राइवर से कोयला परिवहन के संबंध में कागजात की मांग करने पर ड्राइवर कोई कागजात नहीं होना बताया जिससे चोरी का कोयला होने के संबंध में ट्रेलर वाहन को वजन कराया गया जिसमें लगभग 26 टन कोयला कीमत 76,000 एवं परिवहन में प्रयुक्त ट्रेलर वाहन मय वाहन कागजात, ड्राइवर लाइसेंस जब्त कर आरोपी ड्राइवर पर धारा 41(14) 379 की कार्रवाई कर आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news