रायगढ़

सीनियर व जूनियर आनंद ने दर्शकों का जीता दिल
19-Jan-2023 7:02 PM
सीनियर व जूनियर आनंद ने दर्शकों का जीता दिल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायगढ़, 19 जनवरी। जबलपुर मध्यप्रदेश के विश्व प्रसिद्ध जादूगर आनंद और उनके बेटे जूनियर जादूगर आनंद याने आकाश अवस्थी सबसे पहले अपनी एंट्री छतरी और फूलों से दर्शकों का अपने पहले मैजिक से स्वागत करते हैं, फिर एक से बढक़र एक मैजिक को दर्शकों के सामने प्रस्तुत करते हंै और गोपी टॉकीज का हॉल तालियों की गडग़ड़ाहट से गूंज उठ रहा था।

मछली पकडऩे वाली जाल को लोहा की पाइप में लगाकर अपने जादू से जूनियर जादूगर आकाश आनंद ने स्टेज में पंछियों की झड़ी लगा दी। तो दर्शक भी दांतों तले अंगुली दबाकर उनके जादू को देखते रह जाते दिखे। वहीं इनके बाद सीनियर प्रसिद्ध जादूगर आनंद की रंगबिरंगे चमकीले ड्रेस में शानदार एंट्री करते हंै और एक स्थानीय बच्ची को बुलाकर अपने सम्मोहन से उसको मूर्छित करके उसके गले मे सीधे तलवार डाल देते है दर्शक दीर्घा में बैठे उसके परिजन भी अचंभित हो जाते हैं, फिर उसकी बच्ची को एक लकड़ी की पेटी पर सुलाकर उसे तीन तलवारों पर अपने जादू से जादूगर आनंद हवा में झूलते दिखा कर दर्शकों का दिल जीत लेते है। फिर तीनों तलवारों को हटा कर लडक़ी को अपने जादू से हवा में लहराते हुए दर्शकों को दिखाते है  फिर लडक़ी को सम्मोहन से हटा कर नीचे उतारते हैं। लडक़ी से पूछते हंै कि तुम साथ क्या हुआ तुम्हे कुछ पता है तुम अपनी सहेली से पूछना। इसके बाद जादूगर आनंद के इंद्रलोक का मायाजाल शुरू होता है।

अपने जादू से तालियां बजाने पर मजबूर करने वाले प्रसिद्ध जादूगर आनंद ने अपने पहले ही दिन के हाउसफुल शो में लोगों का जादूगरी से दिल जीत लिया।     

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news