दुर्ग

रोजगार के नाम पर हजारों से ठगी, विरोध में प्रदर्शन
21-Jan-2023 3:58 PM
रोजगार के नाम पर हजारों से ठगी, विरोध में प्रदर्शन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 21 जनवरी।
रोजगार के नाम पर हजारों लोगों से हुई ठगी के विरोध में प्रदर्शन किया गया। होमोग्रोन कार्पोरेशन द्वारा 15 दिन में रोजगार देने के नाम पर आर्थिक रूप से कमजोर हजारों लोगों से 2500 रूपये लिए गए। 
मुख्यमंत्री और गृहमंत्री के गृह जिले में जहां एक तरफ  मुख्यमंत्री बड़े-बड़े पोस्टर लगाकर लाखों लोगों के रोजगार देने की बात कर रहे  है, वहीं दूसरी तरफ उनके ही गृहजिले में गरीब व आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगों को रोजगार देने के नाम पर उनके साथ ठगी की जा रही है।
दुर्ग शहर में प्रेस काम्पलेक्स के पीछे मोतीपारा दुर्ग होमोंग्रोन कार्पोरेशन के नाम से चिट फंड कंपनी का आफिस बनाकर लगभग 9000 गरीब व आर्थिक रूप से कमजोर लोगो से 15 दिन में रोजगार देने के नाम पर 2500 रूपये लिए गये और 15 दिन पश्चात जब ठगी का शिकार हुए लोग उक्त कार्यालय, पहुंचे तो वहां से उक्त चिटफंड कंपनी के समस्त लोग फरार पाए गए।

जिसके विरोध में शुक्रवार को छत्तीसगढ़ छात्र पालक संघ के बैनर तले सैकड़ों महिलाएँ से उक्त कंपनी पर कड़ी कार्रवाई एवं समस्त लोगों के पैसे को वापस करने की मांग लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचे।
कलेक्ट्रेट में ठगी का शिकार हुए तमाम लोगों से मिलने जिले के पुलिस अधीक्षक स्वयं उपस्थित हुए पुलिस अधीक्षक के द्वारा पालक संघ को समस्त लोगो के सामने उक्त कंपनी से जुड़े हुए लोगों पर धारा 420 और चिटफंड एक्ट के तहत बड़ी कार्यवाही करने हेतु आश्वस्त किया। इसके अलावा जिला प्रशासन से संयुक्त कलेक्टर द्वारा भी उक्त ठगी करने वालों पर कड़ी कार्रवाई करने एवं तमाम लोगों की रकम वापस करवाने हेतु आश्वासन दिखा।

पालक संघ ने जिला प्रशासन को स्पष्ट शब्दों में बताया कि उक्त समस्त लोगो के रकम की वापसी विधायक निधी या किसी अन्य फंड द्वारा की जानी चाहिए। पैसा वापस न होने की दशा में पालक संघ समस्त पीडि़तों और उनके परिवार वालों के साथ सडक़ पर प्रदर्शन करके हेतु बाध्य होगा।

कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन करने वालों में प्रमुख रूप से पालक संघ के प्रदेश अध्यक्ष नजरूल खान, खालिक रिजवी (शेरू), आषा नायर, रश्मिी साहू, रानू साहू, हाजी मासिम अली, हसन पवार, विक्की कुरैशी, अशफाक खान, मिहिर गुप्ता, गंगा राजपूत,  शबाना खान, आशा देवांगन, रानी चन्द्राकर, दुलारी वर्मा, लक्ष्मी जैन, फातिमा खातून, रेखा नागरे, चंन्द्रिका रजक सुनीता राठौर, नेहा सिंह, चन्द्रिका ठाकुर, पुश्पा मेश्राम, पुलिया यादव, सहित सैकड़ों महिलाएं शामिल हुई। 

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news