सूरजपुर

शतचंडी महायज्ञ एवं श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ
22-Jan-2023 4:45 PM
शतचंडी महायज्ञ एवं श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भैयाथान, 22 जनवरी।
विकासखण्ड अंतर्गत ग्राम जमड़ी स्थित मां दुर्गा मंदिर में रविवार को भव्य कलश यात्रा के साथ धार्मिक माहौल में शतचंडी महायज्ञ एवं श्रीमद् भागवत कथा का श्री गणेश किया गया।
कलश यात्रा का शुभारंभ दुर्गा मंदिर जमड़ी से पूजा-अर्चना कर श्रद्धालु महिला, पुरुष भैयाथान के रेणुका नदी पहुंचे। नदी से मंत्रोच्चारणों के बीच सैकड़ों महिलाओं एवं युवतियों द्वारा कलश में जल भरकर दुर्गा मंदिर जमड़ी में पहुँच परिसर में स्थापित किया गया।
नगर में जगह-जगह कलश यात्रियों के लिए जलपान की व्यवस्था की गई थी। कलश यात्रा में भटगांव विधायक व संसदीय सचिव पारसनाथ राजवाड़े, प्रदेश कांग्रेस सचिव अखिलेश प्रताप सिंह, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष रावेंद्र सिंह,बिजेंद्र प्रताप सिंह, भूमिनाथ चतुर्वेदी, सुरेंद्र शर्मा, हरि गुप्ता के साथ काफी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे।

मंदिर में 21 विद्वान कराएंगे यज्ञ
नौ दिवसीय शतचंडी महायज्ञ में 21 विद्वान पंडितों द्वारा पूरे विधि-विधान से पंचांग पूजन के साथ ही बेदी पूजा कराने के पश्चात यज्ञ मंडप प्रवेश अरणि मंथन के प्रश्चात यज्ञ प्रारंभ हो जाएगी।
दुर्गा मंदिर के संस्थापक व संरक्षक पंडित अशोक शर्मा की उपस्थिति व यज्ञ आचार्य रविशंकर द्विवेदी एवं अन्य नौ विद्ववानों के द्वारा यज्ञ कार्य प्रारंम्भ किया गया है। इसके अलावा पांच आचार्यो के द्वारा दुर्गा सप्तशती का पाठ एवं अन्य ब्राम्हणों के द्वारा जाप एवं अनुष्ठानिक प्रक्रियाएं की जाएंगी साथ ही वानप्रस्थ आश्रम श्री धाम वृंदावन से पधारे आचार्य पूज्य श्री कथा व्यास चतुर नारायण पाराशर सनातन गौरवरत्न से सम्मानित के श्रीमुख से श्रीमद् भागवत पुराण कथा का प्रवचन व सत्संग किया जाएगा, जिसका समय 3 बजे से 6.30 तक होगा। जिसका प्रसारण कई चैनलों द्वारा किया जाएगा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news