महासमुन्द
धूमधाम से मना गणतंत्र दिवस
27-Jan-2023 5:53 PM

बसना, 27 जनवरी। बसना में गणतंत्र दिवस पर जगह-जगह ध्वजारोहण किया गया। जल संसाधन उपसंभाग बसना के अधिकारी एवं कर्मचारियों ने कार्यालय के परिसर में गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया। एल डी रायकवार अनुविभागीय अधिकारी उप अभियंता एफ के बड़ाई, रत्नाकर, सुशांत कुमार प्रधान, गगन प्रधान, सरोजनी भोई, लक्ष्मी भोई, नरेंद्र कुमार नेताम, जितेंद्र कुमार यादव तथा कृष्ण कुमार बंजारा तथा स्टाफ के समस्त कर्मचारियों नेे एक साथ मिलजुल कर बड़े धूमधाम से राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस को मनाया गया।