महासमुन्द

सेप्टिक टैंक में गिरी गाय, गौ सेवकों ने निकाला
23-Apr-2024 3:09 PM
सेप्टिक टैंक में गिरी गाय,  गौ सेवकों ने निकाला

महासमुंद,23 अप्रैल। उत्साही एवं सेवाभावी लोगों की वजह से कल सुबह 9 बजे शीतला माता मंदिर के पास निर्माणाधीन एक भवन के सेप्टिक टैंक में गिरी गाय को सुरक्षित बाहर निकालकर बचाया गया। जिसकी सर्वत्र सराहना की जा रही है। 

प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त निर्माणाधीन मकान में सेप्टिक टैंक के होल में ढक्कन नहीं लगा था। इधर-उधर घूमती एक गाय टैंक के पास पहुंची और उसमें गिर गयी। उसकी आवाज सुनकर लोग वहां इक_े हुए। खबर पाकर गौ सेवक किशोर डहरवाल भी वहां जा पहुंचे। टैंक के पास जेसीबी को ले जाने का प्रयास तंग जगह के कारण असफल रहा। लेकिन उत्साही लोगों ने टैंक के अंदर उतरकर गाय को रस्सी से बांधा और बड़ी मशक्कत से बाहर निकालने में सहभागिता निभाई। इसमें किशोर डहरवाल के अलावा केशव पांडेय, कन्या पांडेय, पंकज यादव, प्रीतम यादव, देवेंद्र श्रीवास्तव आदि का उल्लेखनीय योगदान रहा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news