सूरजपुर

एकता स्टेडियम में एसईसीएल महाप्रबंधक ने किया ध्वजारोहण
28-Jan-2023 8:09 PM
एकता स्टेडियम में एसईसीएल महाप्रबंधक ने किया ध्वजारोहण

कहा- कोल इंडिया में बिश्रामपुर को प्रथम स्थान पर हम सब मिलकर पहुंचाएंगे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिश्रामपुर,28 जनवरी।
क्षेत्रीय महाप्रबंधक डॉ. अमित सक्सेना ने कहा कि कोई भी देश अपने आप में पूर्ण नहीं होता, उसे पूर्ण बनाता है  वहां की मेहनतकश  नागरिक और नागरिक जब तक अपना कर्तव्य नहीं समझते तो उसे समझाता है वहां का कानून और संविधान की रक्षा करता है राष्ट्राध्यक्ष।

एसईसीएल विश्रामपुर द्वारा एकता स्टेडियम में गणतंत्र दिवस पर सामूहिक रूप से आयोजित ध्वजारोहण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि की आसंदी से क्षेत्रीय महाप्रबंधक डॉ. अमित सक्सेना ने लोगों को संबोधित करते हुए आगे कहा कि देश का निर्माण जनसंख्या से नहीं होती, जब तक देश की अर्थव्यवस्था मजबूत न हो जाती , उसके लिए हम सबको देश हित में आगे बढऩा होगा। हम सबको संकल्प लेकर अपने कर्तव्य का निर्वहन करना होगा।

महाप्रबंधक ने कहा कि एसईसीएल के सीएमडी डॉ. पीएस मिश्रा के समक्ष हमने संकल्प लिया था कि कोयला उत्पादन में पिछड़े बिश्रामपुर क्षेत्र को यहां के लोगों को सहयोग व कामगारों से कंधे से कंधा मिलाकर देश में एक आयाम  स्थापित करूंगा, इसी कड़ी में आमगांव खुली खदान ने 1 वर्ष में 1लाख टन कोयला का उत्पादन किया। विश्रामपुर क्षेत्र की भूमिगत नवीन खदान केतकी से कोयला का उत्पादन शुरू हो गया  है। केतकी भूमिगत खदान  कोल इंडिया की पहली एमडीओ मोड़ की खदान है। 

महाप्रबंधक अमित सक्सेना ने कहा कि क्षेत्र की गायत्री खदान में नई तकनीक सीएम मशीन के सहयोग से कोयला का उत्पादन हो रहा है जो पिछले वर्ष की तुलना में 3 गुना ज्यादा कोयला का उत्पादन किया है यदि सब ठीक-ठाक चलता रहा तो कोल इंडिया में विश्रामपुर को प्रथम स्थान पर हम सब मिलकर पहुंचाएंगे, यही नहीं बिश्रामपुर क्षेत्र को हिंदुस्तान का सबसे बड़ा क्षेत्र बनाएंगे। बिश्रामपुर को  पुन: स्वर्णमई काल लाने हेतु हम सब संकल्पित हैं। 

महाप्रबंधक ने 74 वें गणतंत्र दिवस की बधाई देते हुए सबके साथ चलने का आह्वान किया। महाप्रबंधक ने मार्च पास्ट की सलामी, शांति का प्रतीक कबूतर एवं रंग-बिरंगे गुब्बारे छोडक़र आयोजन की शुरुआत की । मंचासीन अन्य अतिथियों में आमगांव क्षेत्र प्रबंधक अनिरुद्ध सिंह, अमेरा सहक्षेत्र प्रबंधक डीके शर्मा, कूमदा सहक्षेत्र प्रबंधक बीके गुप्ता आरजीके सहक्षेत्र प्रबंधक संजय एम मिश्रा सहित विभिन्न विभागों के प्रमुख एवं श्रमिक संगठनों के प्रतिनिधि शामिल थे।

मार्च पास्ट परेड में डीएवी पब्लिक स्कूल प्रथम, सीआईएसएफ पांचवें स्थान पर
सामूहिक गणतंत्र दिवस  के आयोजन में सीआईएसएफ, क्षेत्रीय सुरक्षा विभाग, डीएवी पब्लिक स्कूल, कार्मेल कान्वेंट हायर सेकेंडरी हिंदी, कार्मेल कान्वेंट हायर सेकेंडरी अंग्रेजी, शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ,डीएवी पब्लिक स्कूल गर्ल्स टीम, राजकुमार पब्लिक स्कूल, स्वामी आत्मानंद हिंदी माध्यम, ज्ञानोदय मुक बधिर विद्यालय ,सरस्वती शिशु मंदिर ने मार्च पास्ट परेड में हिस्सा लिया। डीएवी पब्लिक स्कूल प्रथम ,हाई सेकेंडरी कन्या शाला द्वितीय, कार्मेल कान्वेंट स्कूल तृतीय स्थान प्राप्त किया एवं पांचवें स्थान पर मैगजीन की सुरक्षा में लगी सीआईएसएफ की टीम  स्थान पर रही जिसका प्लाटून कमांडर डीके पटेल थे ।इसके अलावा श्रेष्ठ कामगारों को सम्मानित किया गया। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news