रायगढ़

मां के साथ मिलकर साक्ष्य छुपाने की कोशिश, दोनों बंदी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 29 जनवरी। शराब के नशे में पत्नी और बेटी से मारपीट करने के इरादे से डंडा लेकर बेटी को दौड़ाने पर उसने डंडे से ही पिता की जान ले ली। बाद में मां के साथ मिलकर हत्या की वारदात को छिपाने का भी प्रयास किया गया। पुलिस जांच में मामले का खुलासा होने के बाद पुलिस ने आरोपिया मां बेटी को गिरफ्तार करते हुए रिमांड पर जेल भेज दिया है। घटना लैलूंगा क्षेत्र की है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार 26 जनवरी को थाना लैलूंगा क्षेत्र के ओडि़सा सीमा से सटे सरहदी गांव में एक व्यक्ति की संदिग्ध मौत की सूचना थाना प्रभारी लैलूंगा निरीक्षक नारायण सिंह मरकाम को मिली। तत्काल थाना प्रभारी लैलूंगा अपने स्टाफ के साथ घटनास्थल पहुंचे।
मृतक के छोटे भाई ने बताया कि उसकी भाभी (मृतक की पत्नी) उसे बताई कि उसके बड़े भाई की 25 जनवरी की शाम अधिक शराब पीने से आंगन में गिरने से सिर में आयी चोट के कारण मौत हो गई है। पुलिस अधिकारियों द्वारा शव एवं घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया गया जिसमें मामला संदिग्ध प्रतीत होकर शव के चोट के निशान किसी ठोस वस्तु से चोट पहुचाने का प्रतीत हो रहा था।
थाना प्रभारी द्वारा मृतक के वारिसानों से कड़ाई से पूछताछ किये जाने पर मृतक की पत्नी ने बताया कि 25 जनवरी की शाम करीब 6 बजे उसका पति (मृतक) उसके साथ लडाई झगड़ा मारपीट कर रहा था जिसे देख उसकी बेटी बीच बचाव करने आयी जिसे उसका पति मारने के लिए दौड़ाने लगा। तब उसकी बेटी घर का एक डण्डा उठाकर उसके पिता के सिर, कनपट्टी पर मारी जो जमीन में गिरने से सिर कनपटटी में गंभीर चोंट लगने से मृत्यु हो गया। उसकी बेटी से डंडा को लेकर छिपा दी और घरवालों को उसके पति की शराब पीकर आंगन में गिरने से मौत होने की मनगंढ़त बात बतायी।
जांच अधिकारी द्वारा घटना में प्रयुक्त डंडा जप्त कर मर्ग जांच से आरोपी महिला और विधि के साथ संघर्षरत बालिका पर धारा 302, 201, 34 के तहत अपराध दर्ज कर दोनों को गिरफ्तार कर सक्षम न्यायालय न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।