सूरजपुर

राष्ट्र हित सर्वोपरि-लक्ष्मा रेड्डी
29-Jan-2023 7:03 PM
राष्ट्र हित सर्वोपरि-लक्ष्मा रेड्डी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
 विश्रामपुर, 29 जनवरी।
74वें गणतंत्र दिवस पर भारतीय कोयला खदान मजदूर संघ छत्तीसगढ़ प्रधान कार्यालय बिश्रामपुर में के.लक्ष्मा रेड्डी,कोल उद्योग प्रभारी सह-जेबीसीसीआई सदस्य,भारतीय मजदूर संघ ने सैकड़ों पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं की मौजूदगी में ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर  मजरूल हक अंसारी, जेबीसीसीआई सदस्य सह-एसईसीएल जेसीसी सदस्य, संजय सिंह, कंपनी सुरक्षा समिति सदस्य एसईसीएल, मथुरा गुप्ता, अनिल मिश्रा उपस्थित रहे।

कोल उद्योग प्रभारी के . लक्ष्मा रेड्डी का ग्यारहवें वेतन समझौता मजदूरों के हित में सम्मानजनक समझौता होने पर कार्यकर्ताओं के द्वारा बाजे- गाजे के साथ पटाखे फोडक़र पुष्प गुच्छ एवं अंग वस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। मजरूल हक अंसारी, मथुरा गुप्ता एवं अनिल मिश्रा को भी पुष्प गुच्छ प्रदान कर सम्मानित किया गया।

सभा को के.लक्ष्मा रेड्डी ने सम्बोधित करते हुए सर्वप्रथम गणतंत्र दिवस व बसंत पंचमी की सभी को शुभकामनाएं दी। उन्होंने आजादी से पूर्व  एवं वर्तमान समय तक देश की आर्थिक व सामाजिक परिवेश में बदलाव को स्पष्ट करते हुए देश के उत्थान में भारतीय मजदूर संघ के प्रयासों एवं योगदान के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने कहा कि राष्ट्र हित सर्वोपरि है।

उन्होंने प्रांगण में उपस्थित सभी पदाधिकारियो एवं कार्यकर्ताओं को देश हित हेतु कार्य करने के निमित्त तत्पर व उद्धरित रहने हेतु आग्रह किया। अन्य उद्धबोधक में मजरूल हक अंसारी, मथुरा गुप्ता के साथ अनिल मिश्रा ने भी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। कार्यक्रम के प्रारंभ मे श्रमिक गीत महेश गुप्ता ने प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का संचालन संजय सिंह ने किया।

इस अवसर पर महेंद्र लाण्डेय, महेश गुप्ता,राजेश सिंह, अशोक सिंह, सरोज सिन्हा, हेमन्त कुमार, अक्षैवर यादव, एस के चतुर्वेदी, सुरेंद्र सिंह, अमरपाल मिश्रा, प्रेम जायसवाल, सौरभ पाण्डेय, सुदर्शन तिवारी, जितेन्द्र बहादुर सिंह, तजिन्दर झा, रनसाय, सुनीता सिंह, रामजी यादव, अजय नायर,अनिल शर्मा, जटाशंकर, राजू कुमार, राकेश सिंह सहित काफी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news