जशपुर

मनोरा में परिणय सूत्र में बंधे 30 जोड़े
30-Jan-2023 6:30 PM
मनोरा में परिणय सूत्र में बंधे 30 जोड़े

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जशपुरनगर, 30 जनवरी। मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत सोमवार को जिले के मनोरा विकासखंड में 30 निर्धन जोड़े का मनोरा मुख्यालय के प्रांगण  में बाजेगाजे के साथ सामूहिक विवाह किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में वर-वधू के परिजन व अन्य लोग शामिल हुए।

हिन्दू धर्म के 23 जोड़े और 7 ईसाई धर्म के जोड़े थे। ईसाई के 7 जोड़ों के लिए पादरी को विवाह करने के बुलाया गया था। इस कार्यक्रम में नवदंपतियों को उपहार व गृहस्थी के लिए उपहार भी दिया गया।

गौरतलब है कि राज्य सरकार की इस योजना उन लोगों को मिलेगा जो आर्थिक रूप से कमजोर, जरूरतमंद व निराश्रित परिवार की बेटी है। और उन्हें नए जीवन की शुरूआत करने में सहयोग देने के लिए मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के नाम से आरंभ किया गया है।

एक दूसरे के साथ रहने की कसमें खाई

वर-वधू के परिजनों की उपस्थिति में नवदंपतियों ने सात फेरे लेकर एक दूसरे के साथ जिंदगी गुजारने की कसमें खाईं। विभाग द्वारा नवदंपतियों को 1 हजार रुपए का नगद प्रमाण पत्र सहित गृहस्थी के लिए सामान दिया गया।

परियोजना अधिकारी लिली कुजूर ने बताया कि बहुओं को बेटियों की तरह प्यार करें। आगे कहा कि मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत 30 जोड़े लाभाविन्त हुए। और 30 जोड़े को विधि विधान के तहत विवाह किया गया। कुजूर ने बताया कि 24 हजार का उपहार और 1 हजार नगद दिया गया।  इस अवसर पर बीडीसी गण और महिला बाल विकास विभाग के सभी स्टॉप गण और ग्रामीण बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news